मंत्रालयिक कर्मचारियों के अनशन का अर्धशतक पूरा

      मंत्रालयिक कर्मचारियों के अनशन का अर्धशतक पूरा 



        50वें दिन बीमा विभाग के कर्मचारी बैठे अनशन पर

जयपुर, 4 मई  मंत्रालयिक एकता मंच द्वारा किये जा रहे क्रमिक अनशन का अर्धशतक पूरा हुआ। वर्ष 2003 के पश्चात मंत्रालयिक कर्मचारियों का यह सबसे   लंबी अवधि का धरना व क्रमिक अनशन है । वर्ष 2003 में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सचिवालय के पिछले द्वार पर  6 जनवरी 2003 से  24 अक्टूबर 2003 तक 292 दिनों का क्रमिक अनशन राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में  28 अक्टूबर 1998 को राज्य सरकार के साथ हुए लिखित समझौते की क्रियान्विति स्वरूप कनिष्ठ लिपिक को वेतनमान 3050_4590 के स्थान पर 4000_6000 करवाने हेतु किया गया था। सूरज प्रकाश टाक जयपुर जिला अध्यक्ष एवं देवेंद्र सिंह नरूका जिला महामंत्री थे। इसके पश्चात वर्ष 2017 में भी राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पारीक के नेतृत्व में वेतन कटौती के विरोध में 31 दिन तक क्रमिक आमरण अनशन किया गया था।  50वें दिन आज जयपुर में राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग के संदीप माथुर के नेतृत्व में अक्षय यादव, लोकेश मीणा, राकेश चौधरी एवं मनोज वर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे। आज भी क्रमिक अनशन को सार्वजनिक निर्माण विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पेंशन विभाग अभियोजन विभाग राजकीय मुद्रणालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वन विभाग सहित अनेक विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने क्रमिक अनशन पर बैठ कर अपना समर्थन दिया। 

मंत्रालयिक एकता मंच   सहायक प्रशासनिक अधिकारी को ग्रेड पे 4200 एवम् कनिष्ठ सहायक को आरंभिक वेतन 25500 किए जाने की प्रमुख मांगों के साथ 6 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में मंत्रालयिक एकता मंच के तत्वावधान में 16 मार्च 2023 से शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है। मंत्रालयिक कर्मचारियों की मुख्य मांगें द्वितीय पदोन्नति के पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी की ग्रेड पे 4200 करने, एक नया पदोन्नति का पद उप निदेशक प्रशासन ग्रेड पे 8700 में सृजित करने, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों के काटे गए पदों को बहाल करने, कनिष्ठ सहायक का आरंभिक वेतन 25500 करने, कनिष्ठ सहायक की शैक्षिक योग्यता स्नातक करने,  पदोन्नति हेतु अनुभव में पूर्ण शिथिलता देने,  चिकित्सालय एवं विद्यालयों में मंत्रालय कर्मचारियों को 5 दिन का सप्ताह करने, कंप्यूटर टंकण परीक्षा विभाग स्तर पर आयोजित करवाने की है।  आज अनशन कर्ताओं के समर्थन में राजेश पारीक, गजेंद्र सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह धायल, सुरेश धाभाई, देवेंद्र सिंह नरूका, महेंद्र शर्मा, सतीश चंद शर्मा, प्रकाश यादव, छोटे लाल मीणा, रमेश तिवाड़ी,  अमर परमार, अंकित अवस्थी, नाथू लाल मीणा,अनिल शर्मा पिलिबंगा, अमर, योगेश कुमार, कुलदीप यादव, श्रीकांत यादव, भूपाल बिष्ट, भंवर सिंह राजावत, नरेंद्र सिंह, अब्दुल हमीद, आनंद सिंह, कमल कांत वेश्य, जुगल किशोर, मानसिंह, मुकेश खंडेलवाल, प्रेम शंकर भारद्वाज, भवानी परिहार, चेतन, रामअवतार सनाढ्य, सुरेश नारायण शर्मा, सर्वेश्वर कुमार शर्मा, बहादुर सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, कमल स्वरूप दिवाकर, महेश कुमार,पंकज शर्मा आदि कर्मचारी अनशन पर बैठे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा