मंत्रालयिक कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी
मंत्रालयिक कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी
प्रशासन मौन, न्याय करे कौन
जयपुर 20 मई । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारियों का महापड़ाव शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर मे शनिवार को 34 वें दिन भी जारी रहा। प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी के नेतृत्व में आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा,राजसिंह चौधरी सहित ग्यारह पदाधिकारियों जिसमें विजय सिंह राजावत, भुवनेश्वर शर्मा, राकेश मोड़, रामजीलाल मीणा, गोपाल अवस्थी, रणजीत सिंह सारण, दिनेश शर्मा, हुकुम सिंह, संजय नागर, मेघराज सिंह चौधरी, ने अपना अनशन जारी रखा । प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दाधीच ने कहा कि 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान के चलते ग्यारह अनशनकारियों द्वारा दूसरे दिन भी अपना अनशन जारी रखा अनशनकारी नेताओं ने कहा कि यदि सरकार द्वारा इसके बाद भी मांगो पर निर्णय नहीं लिया तो अन्न के साथ जल भी छोड़ देगे । महापड़ाव स्थल पर आज भी हजारों की संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए पंचायत राज के संरक्षक कमलेश शर्मा, राजस्व विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमित शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रदेशाध्यक्ष आंनद साध, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष भीखा राम चौधरी वाणिज्यिक कर विभाग के अध्यक्ष हेमाद्रि शर्मा, पुलिस महानिदेशालय के प्रदेशाध्यक्ष संम्पत राम,महिला बाल विकास के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द राम भाटी, रीमा के प्रदेशाध्यक्ष यतेन्द्र सिंह चौहान ने संयुक्त बयान जारी कर कहाँ कि सरकार कई दौर की वार्ता कर चुकी है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई निर्णायक वार्ता नहीं की है जिससे मांगो के आदेश जारी हो सके, प्रदेश सलाहकार सतवीर सिंह राजावत, जितेंद्र राठौड़, राकेश शर्मा, इन्द्रजीत शर्मा, शर्मा, राजेश नामा, चंदन पचौंली, जगदीश मीणा, राकेश मोड़, पुरूषोत्तम टेलर, भुनेश्वर खण्डेलवाल,राजकुमारी सोनी, ने कहा कि यदि सरकार ने अभी भी समय पर निर्णय नहीं लिया तो ये आंदोलन जन आंदोलन में परिवर्तन हो जायेगा जिसमें आंदोलनकारियों के घर परिवार के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं सभा को युवा कर्मचारी नेता अशोक चौधरी, चौधरी, सुरेन्द्र मीणा, गगन वाज्या, पृथ्वी मीणा जावेद, अंजू वैष्णव,सीमा सैनी,सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया ।
Comments