परमाणु परीक्षण सिल्वर जुबली पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

 परमाणु परीक्षण सिल्वर जुबली पर  विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित 


जयपुर । प्रदेश में 11 मई 1998 को पोकरण द्वितीय परीक्षण के 25 वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष में एन सी सी निदेशालय राजस्थान और जयपुर ग्रुप के तत्वावधान में प्रथम स्थान एयर स्क्वाड्रन एन सी सी द्वारा राष्ट्र विकास के लिए परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग थीम पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन झालाना डूंगरी स्थित राजकीय रामचंद्र खैतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर में शुक्रवार 12 मई  को किया गया। 


इस प्रदर्शनी के दौरान जयपुर ग्रुप एन सी सी कि जयपुर स्थित सभी बटालियन के आर्मी, एयर, नेवी विंग के जूनियर और सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र के मॉडल बनाकर प्रदर्शन करना ,परमाणु ऊर्जा विषय पर कैडेेट्स द्वारा प्रस्तुतियां व पैनल चर्चा आदि का प्रदर्शन किया गया।


इस प्रदर्शनी का निरीक्षण प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने किया इस मौके पर नेंवी के कमांडर प्रदीप कुमार ,राजकीय रामचंद्र खैतान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य सैयद मनसूर अली ,पूर्व चीफ ऑफिसर नंदकिशोर शर्मा मीडिया प्रभारी ,जूनियर वारंट ऑफीसर अनुज प्रताप सिंह , सहयोगी एनसीसी अधिकारी अंकित भादू आदि के साथ-साथ तीनों विंग आर्मी ,एयर, नेंवी के 300 कैडेट्स एवं स्टाफ में भाग लिया ।


इस अवसर पर प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एन सी सी के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने सभी कैडेट्स, ऑफिसर एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए बताया कि 11 मई 1998 को भारत में राजस्थान राज्य के पोखरण परीक्षण रेंज में अपना दूसरा परमाणु परीक्षण जिसका कोड नाम ऑपरेशन शक्ति था वर्ष 1998 के परीक्षण ने भारत को परमाणु कार्यक्रम और परमाणु सशस्त्र संपन्न देश के रूप में स्थापित किया। जो कि भारत के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।


 भारत परमाणु ऊर्जा का सिद्धांत नो फर्स्ट यूज नीति पर आधारित है तथा भारत के जिम्मेदार वैश्विक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप  को संयुक्त राष्ट्र संघ से अनेक अवसरों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुका है। राजकीय रामचंद्र खैतान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य सैयद मंसूरी अली ने कैडेट्स एवं स्टाफ का उत्साह वर्धन किया।


 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा