रामबाग पेट्रोल पम्प पर पावर 95 पेट्रोल लॉन्च
रामबाग पेट्रोल पम्प पर पावर 95 पेट्रोल लॉन्च
लेडिस आइलैंड भी लॉन्च किया गया
पेट्रोल पावर 95 के लॉन्च के समय के. पी. सतीश कुमार, राजस्थान जोनल हेड, आशीष सिंगल , आरएम दीपेश अरोड़ा , एरिया सेल्स ऑफिसर, डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा, वारुणी शर्मा, जय बंसल, मैनेजर दिनेश कुमार पुरविया एवं एचपीसीएल अन्य डीलर भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही लेडिस आइलैंड लॉन्च कराया जिसमे महिला ग्राहकों को अधिमान दिया जायेगा ।
पावर 95 पेट्रोल के बारे में डीलर डायरेक्टर कवि शर्मा ने बताया प्रीमियम फ्यूल से वाहन के माइलेज में सुधार आता है। इससे इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता। हाई ऑक्टेन पेट्रोल नॉर्मल पेट्रोल से कम उत्सर्जन करता है। प्रीमियम फ्यूल के इस्तेमाल से बाइक या कार के इंजन में कार्बन कम जमता है।
Comments