55 वें दिन पीडब्ल्यूडी के मंत्रालयिक कर्मचारी बैठे अनशन पर

55 वें दिन पीडब्ल्यूडी के मंत्रालयिक कर्मचारी बैठे अनशन पर

 


            कोटा से कर्मचारियों ने आकर दिया समर्थन 

 जयपुर 9 मई । मंत्रालयिक एकता मंच द्वारा किये जा रहे क्रमिक अनशन के  55 वें दिन सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर के मिश्री लाल गुर्जर के नेतृत्व में देवराज,जगदीश,शेखर,प्रभू गुर्जर 24 घंटे के क्रमिक अनशन पर बैठे। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सरकार द्वारा बजट में उपेक्षा किए जाने के बाद अपनी प्रमुख मांगो सहायक प्रशासनिक अधिकारी को ग्रेड पे 4200 एवम् कनिष्ठ सहायक को आरंभिक वेतन 25500 किए जाने की प्रमुख मांगों के साथ 6 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में मंत्रालयिक एकता मंच के तत्वावधान में 16 मार्च 2023 से शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है।     आज अनशन कर्ताओं के समर्थन में राजेश पारीक, गजेंद्र सिंह राठौड़, सुरेश धाभाई, देवेंद्र सिंह नरूका,सूरज प्रकाश टाक, महेंद्र शर्मा, रमेश तिवाड़ी,श्री कान्त यादव, सतीश शर्मा,  शेर सिंह यादव, सत्येंद्र यादव, रूपनरायण जेदिया, राजेन्द्र यादव,सेवाराम,जैसारम गुर्जर,सुभाष लुघरिया आदि कर्मचारी अनशन पर बैठे।  कोटा से मेहराजुद्धीन के नेतृत्व में सैकडो कर्मचारियो ने शहीद स्मारक पर आकर क्रमिक अनशन को समर्थन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा