कुंदनपुरा का मामला पहुंचा दिल्ली
कुंदनपुरा का मामला पहुंचा दिल्ली
शीघ्र ही राहुल गांधी तक भी पहुंचेगा
भूमाफिया को हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी का मिला रहा है संरक्षण!
जयपुर। कुंदन पूरा से एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर राजस्थान आवासन मंडल द्वारा की गई अवाप्ति को निरस्त करने के लिए निवेदन किया प्रतिनिधि मंडल मे समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल उदेनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य,सचिव गिरधारीलाल अटल ,बाबूलाल बोरखंडी और अशोक कुंदनपुरा साथ में थे। प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक,राजस्थान के प्रभारी रंधावा मिले और उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
राजस्थान आवासन मंडल द्वारा नेहरू के आदेश के बाद बताए गए गांव कुंदनपुरा को उजाड़ने के कुचक्र को जग जाहिर करने के लिए कुंदनपुरा निवासियों ने अलग-अलग दल बनाए हैं, आश्चर्य इस बात का है कि कांग्रेस राज में नेहरू के आदेश के बाद बताए गए गांव को सुविधा देने के स्थान पर उसके सरकारी स्कूल अस्पताल और वार्ड कार्यालय को भी अतिक्रमण की संज्ञा देते हुए कांग्रेस पार्टी के पुश्तैनी समर्थकों को कुचलने का कुचक्र कुछ भू माफियाओं के साथ मिलकर आवासन मंडल के अधिकारी चला रहे हैं। जिसके खिलाफ कुंदनपुरा के निवासियों ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर थाना अधिकारी से मुलाकात की लेकिन थाना प्रशासन मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रहा है, आखिर वह कौन अधिकारी है जिसके इशारे पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी कुंदनपुरा निवासियों को डरा धमका कर ओने पौने दाम में अपनी जमीन वह माफियाओं को बेचने के लिए मजबूर हैं और वही भूमाफिया फिर उसी जमीन को हाउसिंग बोर्ड को सरेंडर कर बड़ा पैसा उठा रहे हैं।
Comments