प्रेम जगत का सार अपना घर
प्रेम जगत का सार अपना घर
साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे और दाना रखा गया। अलग अलग जगह परिंडे लगाए गए और उसमे पानी भरने की व्यवसथाएं की गई। बंदरो को केले और आम खिलाए। कुत्तों को बिस्किट और दूध दिया गया।
अपना घर के तहत गांव की महिलाओ और बच्चो से मिले उनके साथ समय बिताया उनको छाछ,शर्बत,ठंडाई पिलाई और बच्चो को बिस्किट,मिठाई, शर्बत,ठंडाई पिलाई व फल बांटे।
ऐसे कार्यक्रम राधा रास कुंज के सदस्य लगभग हर सप्ताह करते है।
कार्यक्रम में राधा रास कुंज की अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।
Comments