पांच दिवसीय मंथन- 2K23 का भव्य समापन

       पांच दिवसीय मंथन- 2K23  का भव्य समापन 


जयपुर। श्री बालाजी शिक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रहे मथंन 2K23 का पाँचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन समारोह के नाम रहा । सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गौरव शर्मा ( माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही) कार्यक्रम में पधारें अतिथियों का श्री बालाजी शिक्षा समिति के चैयरमेन इंजि. भागीरथ पूनियां व मुख्य प्रबन्धक जगदीश चन्द्र पूनियां, मंथन कन्वेनर पूनम पूनियां, एक्जीक्यूटिव कॉर्डीनेटर डॉ. सुरेन्द्र चौधरी एवं प्रो० इन्द्र पाल मील, (प्राचार्य एस.बी.सी.ई.टी ) प्रो० के०सी० शर्मा, (प्राचार्य एस. बी. पी. जी.एम) प्रो० पवन बासनीवाल (प्राचार्य एस. बी. सी.पी) एवं प्रो० मंजू पारासर (प्राचार्या एस.बी.टी.टी.सी) ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रो० इन्द्र पाल मील (प्राचार्य एस.बी.सी.ई.टी) ने सम्पूर्ण जानकारी तिथि सहित प्रस्तुत की। अतिथियों द्वारा सभी प्रतियोगियों एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम होने की मंशा प्रकट की ।


कार्यक्रम के अन्तर्गत खेल-कुद प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को पुरूस्कृत राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की। कब्बडी महिला वर्ग में अलंकार पी.जी. कॉलेज ने एस. बी.एस.एस को 38-20 के अन्तर से हरा कर खिताब जीता। वही पुरूष वर्ग में जे.ई. सी. आर. सी. ई ने एस. बी. पी. जी.एम को 34-21 के अन्तर से हरा कर खिताब जीता । बास्केट बाल महिला वर्ग में Hoopers Acd. ने एस.बी.एस.एस को 27 - 21 के अन्तर से हरा कर खिताब जीता। वही पुरूष वर्ग में श्री महावीर कॉलेज ने एस.बी.एस. एस एलुमनी को 67 - 61 के अन्तर से हरा कर खिताब जीता। महिला वॉलीबवाल में महारानी कॉलेज ने 25-21, 25-18 से अन्तर से एस. के. आई. टी. कॉलेज को हरा कर खिताब जीता। वही पुरूष वर्ग में सुबोध कॉलेज ने एस. के. आई. टी. को सीधे सेटो में 25–15, 25–17, 25–21 से हरा कर खिताब जीता ।


 प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि इंजिं. भागीरथ पुनिया, मैनेजिंग डायरेक्टर  जगदीश पुनिया एवं खेल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार, ट्राफी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रहे सभी संचालको को स्मृति चिन्ह भेंट किये। विजेता रहे सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतीयां देकर समा बांध दिया। वही सेलिब्रिटी नाईट में मुख्य आकर्षक सेलिब्रिटी विक्ड सन्नी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुती देकर दर्शको का मन मोह लिया ।


कार्यक्रम में प्रो० के०सी० शर्मा, (प्राचार्य एस. बी. पी. जी.एम) ने वोट ऑफ थेक्स दिया। अंत में मथंन 2K23 कन्वेनर पूनम पूनियां, एक्जीक्यूटिव कॉर्डीनेटर डॉ. सुरेन्द्र चौधरी ने सभी आगन्तुको, कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए मथंन 2K23 का समापन किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा