"आकृति एजुकेशनल एक्सलेंस अवॉर्ड"समारोह संपन्न

 "आकृति एजुकेशनल एक्सलेंस अवॉर्ड"समारोह संपन्न


बीकानेर । वूमेन पावर सोसाइटी जयपुर और वी आर फाउंडेशन के द्वारा एक होटल  में अवार्ड समारोह संपन्न हुआ।  इसमें बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित , "वी आर फाउंडेशन"की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, डब्ल्यूपीएस राजस्थान के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार,डब्ल्यूपीएस जयपुर की जिला महासचिव,योगिता मीरवाल,जुगल राठी,राम रतन धारणिया,सिधकरण सेठिया,सुमन छाजेड़, के आतिथ्य में अशिक्षित को शिक्षित और बेरोजगार को रोजगार जैसे महिलाओं, लड़कियों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स , ब्यूटी पार्लर, सिलाई जैसे कोर्स किए हुए 150 अभ्यर्थी शामिल हुए । 

सभी को अवॉर्ड, प्रमाण पत्र दिए गए,साथ ही बीकानेर से समाज सेवी जन,बीकानेर में पत्रकारिता से सरोकार रखने वाले  मीडिया कर्मीयों को भी सम्मानित किया गया । 


इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, प्रमिला गौतम,आसमा नाज,पवन बोथरा, डॉक्टर मीना आसोपा, निकिता गहलोत, हेल्पिंग हैंड की चंचल शर्मा,गणेश सोलंकी सभी उपस्थिति रहे। इस आयोजन को विशेष रंग देने वाली हेमलता कुशवाहा फोक आर्टिस्ट एवं प्योर डिजिटल लाइफ का भी सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा