डॉ दीप्ति शर्मा को मिला नेशनल वूमेन अचीवर्स अवार्ड

 डॉ दीप्ति शर्मा को मिला नेशनल वूमेन अचीवर्स अवार्ड


जयपुर। पिंक सिटी के क्लार्क्स आमेर  में आयोजित  हुए आधी आबादी विमेन अचीवर्स अवार्ड्स-2023 मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ का सम्मान किया गया । जिसमें मीडिया प्रोफेशनल और स्पिरिचुअल रिसर्चर डॉ् दीप्ति शर्मा को उनके मीडिया एक्सीलेंस और  आध्यात्मिक कार्यों  के लिए वुमन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। 


गौरतलब है दीप्ति शर्मा 30 से अधिक वर्षों से मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं और मीडिया के साथ-साथ निरंतर लोगों को मोटिवेट भी करती हैं दीप्ति एक नेचुरोपैथी डॉक्टर भी हैं। दीप्ति ने अपने अभी तक के करियर में कई नेशनल चैनल के लिए काम किया है जिसमें सोनी चैनल, दूरदर्शन ,जी नेटवर्क, यूटीवी,डिस्कवरी आदि प्रमुख हैं। वर्तमान में डॉ. दीप्ति शर्मा का टीवी शो भाग्यम न्यूज़ 18 पर प्रसारित हो रहा है ।


दीप्ति ने दो हजार से ज्यादा टीवी और 800 से अधिक स्टेज शो  किए हैं। इससे पूर्व दीप्ति शर्मा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं उनके कांसेप्ट ने यह रिकॉर्ड बनाया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजी लाल मीणा, टोंक रियासत के नवाब शहजादा खलीक और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री ,भाभी जी घर पर है फेम चारुल मलिक और टीवी और फिल्म अभिनेता और अनुपम खेर के भाई राजू खेर और उनकी माताजी दुलारी  खेर  भी मौजूद थी।


इस अवसर पर दुलारी जी को हीरामणि हाउस वाइफ अवार्ड दिया गया। इनके अलावामारी संस्थान की डॉक्टर गीता बहन ,पांडिचेरी की पुलिस अधीक्षक डॉ अर्चना सिंह,  नवजोत रंधावा आदि को इस अवार्ड से नवाजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा