काव्यस्थली पटल पर रंजन लाल बेफिक्र करेंगे काव्यपाठ
काव्यस्थली पटल पर रंजन लाल बेफिक्र करेंगे काव्यपाठ
जयपुर (जे पी शर्मा)। काव्यस्थली पटल पर 12 फरवरी रात 9 से 9:30 बजे तक मशहूर गजलकार रंजन लाल बेफ़िक्र द्वारा एकल लाइव कार्यक्रम रखा गया गया है जो काव्यस्थली परिवार के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण होंगे। पटल संस्थापिका डॉ सुनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटल पर शेरों शायरी नज़्म,ग़ज़ल एवम कविता की रंजन लाल बेफ़िक्र लाइव प्रस्तुति देगें। डॉ शर्मा ने कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि काव्यस्थली पटल पर आप सभी सदस्य उपस्थित होकर काव्य पाठ का आनंद अवश्य लेंगे। उन्होंने बताया कि बेफिक्र ने लेखन ग़ज़ल, नज़्म, कविता साहित्यिक उपलब्धियां हासिल की है तथा 2 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं एवम उन्हें अनेक साहित्यिक मंचों पर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। डॉ शर्मा ने सभी को मंच पर उपस्थित रहने की अपील की।
Comments