चेटीचण्ड मेला विशाल शोभा यात्रा में होंगी अनेक झांकियां
चेटीचण्ड मेला,विशाल शोभा यात्रा में होंगीं अनेक झांकियां
जयपुर। चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति, महानगर जयपुर द्वारा होटल आनंद पैलेस राजा पार्क में रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति महानगर, जयपुर के प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने जानकारी दी कि गुरुवार 23 मार्च 2023 को सिन्धी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचण्ड को बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा । इस दिन एक विशाल शोभायात्रा, जिसमें 50 से अधिक सजीव एवं निर्जीव झांकियां व अन्य लवाजमे के साथ चौगान स्टेडियम से रवाना की जाएगी, जो विभिन्न मार्गो से होती हुई कंवर नगर पहुंचेगी। जहां एक भव्य कार्यक्रम के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा।
कमल आसवानी ने आगे बताया कि हर वर्ष चेटीचण्ड से 15 दिन पूर्व चेटीचण्ड पखवाड़ा की शुरुआत होती है। इस वर्ष भी 1 मार्च से जयपुर के इष्टदेव मोती डूंगरी के गणेश पूजन के साथ चेटीचण्ड पखवाड़ा की शुरुआत होगी। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे झूलेलाल पूजन, सिंधी छेज़ प्रतियोगिता रक्तदान शिविर, महाआरती, लाल जा लादा, संत समागम, भक्ति संध्या, मैराथन दौड़ मनोकामना रथ यात्रा , महिला कलश यात्रा तथा विराट सिन्धु मेला सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति, महानगर जयपुर के अध्यक्ष छबलदास नवलानी, महासचिव पंकज रायचंदानी, संसदीय सचिव अमर गुरबाणी, सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी व पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी ने भी प्रेस को सम्बोधित किया । इसके अलावा कार्यक्रम में चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति के पदाधिकारी अतिथिगण तथा गणमान्य व्यक्ति, जिनमे मेला समिति के कोषाध्यक्ष प्रेम कुंदनानी, झांकी सचिव सुरेश हंसराजनी, सचिव राधाकृष्ण सावलानी महिला विंग से भूमि कृपलानी, प्रिया ज्ञानानी, अर्जुन सचदेव, अर्जुन मेहरचंदानी, अर्जुन वाधवानी, हरीश सिहानी, पुरुषोत्तम गुलवानी, कन्हैया लखवानी,मोहन नानकानी, राजकुमार वाधवानी, जेठानंद नंदवानी, ईश्वर बचानी, गिरधारी मनकानी, गोविंद रामनानी, नन्दलाल चंगुलानी सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments