सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय, के लिए समर्पित- नवल किशोर शर्मा
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय, के लिए समर्पित- नवल किशोर शर्मा
अष्टादश पुराणेषु, व्यासस्य वचनद्वयम्।
परोपकाराय पुण्याय, पापाय परपीड़नम्।।
जयपुर । महर्षि व्यास के वचनों को सरकारी शिक्षक अपने कार्यों से सार्थक कर रहे हैं। जयपुर जिले की ग्राम पंचायत कालवाड़ में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालबेलियों की ढाणी में कार्यरत शिक्षक नवल किशोर शर्मा अपने कर्म से मानव सेवा कर रहे हैं।
घुमंतु परिवार की शिक्षा पर विशेष ध्यान-जो समाज पलायन के कारण शिक्षा के मंदिर में कभी कदम भी नहीं रख पाता है। ऐसे समाज के बालकों को ये शिक्षा से जोड़कर शिक्षित कर रहे हैं। समाज में ऐसी कई जातियां है, जिनमें अभी तक शिक्षा का प्रकाश नहीं पहुंच पाया है। ये ऐसे समाज में ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं।
अपना रहे हैं शिक्षा में नवाचार-बालक जो देखता है वह शीघ्र सीखता है। इसी के मद्देनजर ये कंप्यूटर के माध्यम से एनिमेशन चलचित्र एवं मिशन ज्ञान एप के द्वारा शिक्षा को सुगम बना रहे है। थ्री इन वन कॉपियों का प्रयोग कर इन्होंने विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ कम किया है।
पाठ्य सहगामी गतिविधियों से शिक्षा को रोचक बना रहे-आनंददायी शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षिक भ्रमण, साइंस पार्क भ्रमण, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन, चित्रकला, नृत्यकला, साहित्यिक एवं संस्कृति गतिविधियां, अंत्याक्षरी, पीटी, योग आदि गतिविधियों का विद्यालय में संचालन कर रहे हैं।
सामुदायिक गतिविधियों से समाज को कर रहे हैं जागृत-समाज में सहयोग की भावना जागृत करने के लिए रक्तदान शिविर, यज्ञ का आयोजन, भजन संध्या आदि कार्यक्रमों में सहभागी बन कर समाज को जागृत कर रहे हैं। ये सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।
राष्ट्र निर्माण में योगदान-आप समाज के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, विकास, उत्पादन, पर्यावरण, सरकारी संपत्ति सुरक्षा, समरसता, सौहार्द, राष्ट्रभक्त प्रेरक कहानी, स्वतंत्रता सेनानियो की जीवनी आदि विषयों पर समाज को अपने योगदान से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
भामाशाहो को कर रहे प्रेरित-आपने अपने कार्यरत स्थलों पर भामाशाह को प्रेरित करते हुए अनेक विकास कार्य करवाए है। इन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण की आवास योजना हाथोज करधनी में 2 बीघा जमीन विद्यालय के नाम दर्ज करवाई है। जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत क़रीब 8 करोड़ रुपए है। वर्तमान विद्यालय में भी आपने करीब 15 लाख रुपए के विकास कार्य भामाशाह के सहयोग से करवाए हैं।
बालिका शिक्षा/ महिला सशक्तिकरण का कर रहे प्रयास- इन्होंनें अभी तक 300 + बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया है। कालबेलिया महिला सम्मेलन, कालबेलिया महिला हस्तकला कौशल विकास प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण-इन्होंने प्रकृति संरक्षण हेतु 1100 से अधिक पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षित कर रहे हैं। संपूर्ण पंचायत में इन्होंने पेड़ काटने पर प्रतिबंधित करने का कार्य किया है। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की दे रहे हैं जानकारी-आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर ये कुपोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में अभिभावकों को जानकारी देकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागृत कर रहे हैं।
सामाजिक समरसता का प्रयास-जाति-पाति के बंधनों को तोड़कर समरस समाज की स्थापना के लिए ये यज्ञ, भजन संध्या, स्नेह मिलन आदि कार्यक्रमो का आयोजन कर समाज में समरसता का भाव जागृत कर रहे हैं।
युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन-युवाओं को अपने कौशल के अनुसार करियर चुनने के लिए करियर डे का आयोजन कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। पंचायत को नशा मुक्त करने का प्रयास- फिट इंडिया मुहिम के तहत लोगों को अपने शरीर को फिट रखने के लिए मार्गदर्शन देते हैं। गांव एवं पंचायत को नशा मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं।
Comments