एलन-एस का आईएएस की तैयारी के लिए यू-ट्यूब चैनल शुरू
एलन-एस का आईएएस की तैयारी के लिए यू-ट्यूब चैनल शुरू
आईएएस अनंत जैन व परी विश्नोई ने की शुरुआत
अभ्यर्थी घर बैठे कर सकेंगे तैयारी
जयपुर। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में देश-दुनिया में पहचान स्थापित करने के बाद अब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड देश की सबसे प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने जा रहा है। जयपुर में एलन-एस के माध्यम से भारतीय व राज्य की प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाना शुरू कर दिया गया है। एलन-एस के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए यू-ट्यूब चैनल सोमवार को शुरू किया गया। कार्यक्रम शहर के आरएएस क्लब में हुआ, जिसके मुख्य अतिथि आईएएस अनंत जैन और परी विश्नोई रहे। कार्यक्रम में एलन एस टीम के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा यू-ट्यूब चैनल के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
एलन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सीआर चौधरीे बताया कि एलन का ध्येय वाक्य संस्कार से सफलता तक है। इसी के तहत गत 34 वर्षों का सफर तय हुआ है और आगे भी इसी श्रेष्ठता के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। एलन सदैव छात्र हित को ध्यान में रखकर कार्य करता है। इसी अनुभव के साथ आईएएस परीक्षा के लिए यू-ट्यूब चैनल शुरू करना भी इसी तैयारी का एक हिस्सा है। हम चाहते हैं कि हर अभ्यर्थी जो भारतीय प्रशासनिक सेवा में आना चाहता है, वो अपनी तैयारी आसानी से समय मिलने पर कर सके।
इसके लिए यू-ट्यूब चैनल शुरू किया गया है, जहां रोजाना अपडेट के साथ-साथ अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों के लेक्चर्स मिल सकेंगे।
आईएएस अनंत जैन ने कहा कि आईएएस की परीक्षा में कई ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल होते हैं जो कहीं अन्य स्थानों पर सर्विस में होते हैं। उनके पास तैयारी के लिए समय का अभाव होता है। ऐसे में यू-ट्यूब के माध्यम से यदि सहयोग मिलता है तो वे किसी भी समय तैयारी कर सकते हैं।
आईएएस परी विश्नोई ने कहा कि कई बार प्रतिभा होती है लेकिन उचित सहयोग के अभाव में कई बार योग्यता के अनुरूप प्रतिभा आगे नहीं बढ़ पाती। वर्तमान समय में तकनीक के माध्यम से प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल रहा है और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 34 वर्षों के अनुभव के साथ अच्छी सामग्री उपलब्ध होगी तो घर बैठे अभ्यर्थियों के सपने पूरे हो सकेंगे।
Comments