सुप्रसिद्ध कवि रंजन लाल बेफ़िक्र ने किया काव्यपाठ
सुप्रसिद्ध कवि रंजन लाल बेफ़िक्र ने किया काव्यपाठ
जयपुर (जे पी शर्मा)। काव्यस्थली पटल पर जो कि जानी मानी सुप्रसिद्ध साहित्य संस्था है मशहूर कवि रंजन लाल बेफ़िक्र ने रविवार को अपनी खूबसूरत काव्यमयी और बेहद उम्दा रचनाओं से प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने ध्यान पूर्वक सुना तथा प्रशंसा की। आपको बता दें कि रंजन लाल पेशेवर इंजीनियर होने पर भी एक प्रतिष्ठित कवि है उन्होंने अपने एकल काव्य पाठ में ग़ज़ल, नज़्म शैरो शायरी और श्रृंगार रस पर रचित रचनाओं से दर्शकों को बांधे रखा। पटल की संस्थापिका और संचालिका डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि रंजन लाल बेफ़िक्र को काव्यस्थली पटल के सर्वोच्च सम्मान काव्य शिरोमणि उपाधि से अलंकृत किया गया तथा ब्राह्मण योद्धा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पटल की संस्थापिका डॉ सुनीता शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार जे पी शर्मा सहित एडमिन समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी बलजीत सिंह अनंत ,भूपेन्द्र राघव, डॉ कौशल सोनी फ़रहत,अरुणा अरोरा ,संतोष पाण्डेय,अरविन्द शर्मा अजनबी,माया शर्मा, अरुण सक्सेना, जनार्दन मिश्रा ने रंजन लाल को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया तथा उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की।
Comments