मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को डब्ल्यूपीएस ने दिया संबल
मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को डब्ल्यूपीएस ने दिया संबल
जयपुर । वूमेन पावर सोसाइटी जयपुर के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ,प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशन में प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार और टीम के सहयोग से प्रातः दस बजे " उम्मीद स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र " जो की (मानसिक , कमजोर , आर्टिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल, पाल्सी, बोलने में असमर्थ, सीखने में धीमापन, शारीरिक दिव्यांगता, व अन्य सभी प्रकार के बच्चों ) का स्कूल है।
जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बच्चों को खान पान, मिठाई सामग्री " वूमेन पावर सोसाइटी जयपुर की ओर से सम्मान में प्रशस्ति पत्र बांटे गए और उन बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति के अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसमें प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सूद , जिलाध्यक्ष जयपुर (पश्चिम) पुष्पा वर्मा, जिला सामाजिक सलाहकार सुनिता मिरवाल,जिला महासचिव, योगिता मीरवाल, कार्यकारिणी सदस्या मधु शर्मा ,समाज सेवी प्रेक्षा शर्मा, स्कूल संचालक राजकुमार भारद्वाज और उनके सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति देकर उन बच्चों का मनोबल बढ़ा कर पुण्य कार्य द्वारा मानवता, सामाजिक सेवा में उपस्थिति दर्ज़ करवा डब्ल्यूपीएस सोसाइटी और स्वयं को गौरवान्वित किया । उपस्थिति देने वाले पदाधिकरी, सदस्य, समाज सेवी गण सभी ने बच्चो में उत्साहवर्धन किया शिक्षा के हित में जनजागृति की अलख जगाई और डब्ल्यूपीएस की तरफ से सहयोग की भी घोषणा की गई।
Comments