पूर्व कैडेटो ने अपने जीवन साथी के साथ मनाया एलुमनी मीट

पूर्व कैडेटो ने अपने जीवन साथी के साथ मनाया एलुमनी मीट


जयपुर। नंबर वन राज एयर SQN एनसीसी की एलुमनी मीट एनसीसी यूनिट में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 1969 से 2019 तक पास आउट सदस्य शामिल हुए। पांच वर्षो बाद आयोजित इस एलुमनी मीट में एक दूसरे से मिलकर सभी पूर्व कैडेट अतिउत्साही दिखे। जो कि कुछ सदस्य भारतीय सेना में विभिन्न पदों से रिटायर्ड व वर्तमान में कार्यरत है ।


इस दौरान हुई पार्टी को सभी पूर्व कैडेट्स ने भरपूर एन्जॉय किया।एलुमनी मीट में  यूनिट के सीनियर सदस्य Chief Gliding Instructor Capt.R S Chouhan(Retired) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही यूनिट के सीनियर सदस्य  कौशल सिंह राठौड़,  Gp. Capt.अशोक कोहली(Retired), Gp. Capt. गणपत सिंह राठौर(Retired),  Gp.Capt. S S Dholia (Retired) को सम्मानित किया गया।


यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने एलुमनी मीट को बहुत सराहा और कहा कि पुराने कैडेट के इस जुड़ाव को देख कर एनडीए के दिन याद आ गए।  उन्होंने एलुमिनी मीट के आयोजक चीफ़ ग्लाइडिंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन दिग्विजय सिंह चौहान, रामप्रिया शर्मा, आई.डी. गोयल, दिव्य भूषण, तरुण टांक, राजीव गौड़, प्रदीप झाला, आशीष चतुर्वेदी सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह एलुमनी मीट सफलता पूर्वक हो सकी। इस अवसर पर सभी सदस्यों को एलुमनी मीट की यादगार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


कार्यक्रम में वर्तमान कैडेट्स सूर्यवर्धन, भूपेंद्र स्वामी, राजेश कुमार, विकास और एकलव्य का भी सम्मान किया गया । जिन्होंने इस आयोजन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। यादगार के लिए सभी पूर्व कैडेट को स्मृति चिन्ह और ग्लाइडर की कोर्ट पीन दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा