जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित
उदयपुर । भारतीय किसान संघ जिला उदयपुर द्वारा आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन कर किसानों की विभिन्न मांगो पर जिला कलेक्टर द्वारा सकारात्मक चर्चा कर स्थाई समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों का एकत्रीकरण कर विभिन्न तहसीलों की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर का आयोजन करने का आश्वासन दिया।
उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रखने का भी आश्वासन दिया। जिनमें प्रमुख विभाग बिजली, कृषि, राजस्व, जलदाय एवं कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे । सांकेतिक प्रदर्शन में निम्न पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही।
रघुनाथ सिंह जिला प्रभारी एवं प्रांत उपाध्यक्ष, छगन लाल जाट जिला अध्यक्ष, प्रेमचन्द दायमा संभाग युवा प्रमुख, केशव पोरवाल जिलामंत्री, माणक जिला सहमंत्री, भवर जिला सहमंत्री, दिलीप लौहार महानगर अध्यक्ष, भारत कुमावत एडवोकेट महानगर मंत्री, किशोर सिंह गिंगला तहसील अध्यक्ष, मांगूसिंह गौगुन्दा तहसील अध्यक्ष, प्रतापसिंह झाड़ोल तहसील अध्यक्ष, भेरूलाल लसाड़िया तहसील अध्यक्ष, किशोरलाल जाट वल्लभनगर तहसील अध्यक्ष, इंद्रसिंह, कैलाश, दुरजानसिंह आदि जिलेभर से सैकड़ों किसान शामिल हुए।
Comments