राशन डीलरो की सभी मांगे जायज- प्रताप सिंह खाचरियावास
राशन डीलरो की सभी मांगे जायज- प्रताप सिंह खाचरियावास
जयपुर । राशन डीलर समन्वय समिति राजस्थान के तत्वाधान में विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित महा सम्मेलन की कार्यक्रम के अध्यक्ष पारस जैन एवम सरंक्षक सत्यनारायण रिणवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की । इस अवसर पर आल इंडिया फेयर प्राइज शॉप फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर वासु एवम समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक डिंपल शर्मा , मुकेश शर्मा, दिनेश मेवाड़ा , शिवराज ,संजय ,कमल ,प्रभाकर ,प्रकाश जैन ,भवर चौहान,कैलाश , संतोष रावंका, सेवाराम, अनिल , दिनेश खंडेलवाल , मंच संचालन पारस जैन समेत कई कार्यकर्ता ने हजारों राशन डीलर को अपने आव्हान पर बुलाकर आयोजित किया।
कार्यक्रम में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुख्य अतिथि रहे । राशन डीलर समन्वय समिति की सभी मांगों को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। राशन डीलर को 30000 मानदेय ,60 वर्ष से ऊपर के डीलर की अनुकंपा नियुक्ति समेत 55 वर्ष पश्चात अपनी मर्जी से उतराधिकारी चुनने का अधिकार भी देने का वायदा किया। छीजत पर केस नही बनाने ,तीन माह बाद दुकान बहाली करने ,कमीशन का भुगतान करवाने समेत कई मांगों की घोषणा की । राजस्थान के 270000 डीलरो ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई और बजट घोषणा मे लागू नहीं किया तो यह लोग सरकार के विरुद्ध कार्य करेंगे । राजस्थान की डीलर यूनियन मे 27000 परिवार सम्मिलित हैं। केरल ,गुजरात ,तमिलनाडु समेत कई राज्यों में मानदेय दिया जा रहा है।
Comments