नाहटा ने की गुजरात एवं हिमाचल विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी
नाहटा ने की गुजरात एवं हिमाचल विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी
ब्यावर । नाहटा ने पहली बार चुनाव की ये भविष्यवाणी गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) के माध्यम से की है । नाहटा द्वारा बनाई गई ये नई विकसित गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) बहुत जल्दी ही दुनिया के सामने कई परीक्षणों के बाद लांच की जाएगी , अभी इस भविष्यवाणी लैब को केवल परीक्षण के तौर पर रखा गया है - राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा के अनुसार 08 दिसंबर को गुजरात एवं हिमाचल दोनों ही राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी । गुजरात एवं हिमाचल में कांग्रेस पार्टी 2017 के मुकाबले काफी कम सीटें ला पाएंगी क्योंकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के ही कुछ मतों को अपनी ओर खींचने में सफल रहेगी , जिससे केवल मात्र कांग्रेस को ही नुकसान उठाना पड़ेगा यानी गुजरात में सातवीं बार भाजपा सरकार बनने एवं हिमाचल में दूसरी बार भाजपा सरकार बनने एवं आम आदमी पार्टी की करारी हार होने के योग बनते देखे जा सकेंगे एवं आम आदमी पार्टी को गुजरात एवं हिमाचल में मुंह की खानी पड़ेगी , इसके अलावा गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार इशुदान गढवी स्वयं भी अपना चुनाव हार जाएंगे एवं हार के बाद गुजरात से इस्तीफा भी अरविंद केजरीवाल को सौंप देंगे , नाहटा के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास में नरेंद्र मोदी अमर हो जाएंगे क्योंकि केवल और केवल नरेंद्र मोदी के कारण ही 27 वर्षों के बाद एक बार फिर से गुजरात में सातवीं बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी , जो एक ऐतिहासिक जीत होगी । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा पहली बार ही होगा कि लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार वहां पर बनने जा रही है क्योंकि हिमाचल में हमेशा पांच साल बाद सत्ता का परिवर्तन होता रहा है । अगर इन दोनों राज्यों में सीटों की बात करें तो एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा के अनुसार इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव की 182 सीटों में से नाहटा द्वारा बनाई गई गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) से मिले आंकड़ों के अनुसार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को लगभग 116 या 126 या 136 सीटों के आसपास सीटें मिलने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है , फिर भी नाहटा के अनुसार यदि केतु ग्रह ने भाजपा का साथ दे दिया तो 136 से भी काफी अधिक बंपर सीटें 150 प्लस तक पहली बार गुजरात में आ सकती है । जिसे किसी ने सपने में भी सोचा नहीं होगा , अगर गुजरात में बीजेपी की बंपर सीटें आई तो गुजरात में लगभग पूरी तरह से पहली बार कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी का सफाया भी हो सकता है । वहीं गुजरात में कांग्रेस पार्टी को लगभग 15 या 25 या 35 प्लस के आसपास सीटें मिलने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है , वहीं दूसरी तरफ गुजरात में आम आदमी पार्टी को लगभग 05 या 15 या 25 प्लस के आसपास सीटें मिलने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है और आम आदमी पार्टी की गुजरात में लगभग 125 सीटों पर एवं हिमाचल प्रदेश में लगभग 35 सीटों पर जमानत भी जप्त हो जाने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है । वही हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की 68 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी लगभग 36 या 46 या 56 सीटों के आसपास सीटें लाने में सफल होती हुई नजर आ रही है । ज्ञात रहे कि उपरोक्त दिए गए सीटों के आंकड़ों में तीन या चार सीटें आगे पीछे भी हो सकती है , अबकी बार गुजरात में फिर से भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में एवं हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आश्चर्यजनक सीटें लाकर इतिहास में अमर हो जाएगी और इससे नरेंद्र मोदी का कद देश की राजनीति में ओर भी बढ़ जाएगा , गौरतलब है कि नाहटा ने कुछ महीने पूर्व ही एक ऐसी अद्भुत भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) का निर्माण करने में सफलता हासिल की है जो दुनिया के लगभग सभी 195 देशों के भविष्य में घटने वाली घटनाओं का समय पूर्व ही पूर्वानुमान देने में सक्षम मानी जा सकती है यानी वैज्ञानिक तौर से दुनिया के लगभग सभी 195 देशों के भविष्य की भविष्यवाणी कर देंगी जो कितनी सटीक होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अभी केवल भविष्यवाणियों के परीक्षणों के तौर पर ही इस भविष्यवाणी लैब को परखा जा रहा है ।अगर ये भविष्यवाणी लैब अपने परीक्षणों में सफल हो जाती है तो ये विश्व का पहला अद्भुत एवं रहस्यमई आविष्कार माना जाएगा । नाहटा ने इस भविष्यवाणी लैब का नाम गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) के नाम से प्रदर्शित किया है । ज्ञात रहे कि गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) अभी केवल परीक्षण के तौर पर रखी गई है एवं हाल ही में गुजरात एवं हिमाचल में हो रहें चुनावों की भविष्यवाणी भी नाहटा ने पहली बार इस गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) के माध्यम से की है एवं कुछ भविष्यवाणियों के सटीक परीक्षणों के बाद ही इस गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट फर्स्ट ( 01 ) का उचित समय पर उचित कर कमलों से अनावरण एवं शुभारंभ किया जाएगा , जो गुरु हस्ती के चरणो में संपूर्ण संसार की भविष्यवाणी करने हेतु समर्पित की जाएगी । गौरतलब है कि पहले भी ब्यावर के नाहटा 2013 में एक ऐसी हस्तरेखा लैब का निर्माण कर चुके हैं जिसने पिछले 09 वर्षों के भीतर भविष्य के सटीक अनुमानों के द्वारा देशभर के हजारों लोगों का दिल जीत लिया है । ज्ञात रहे कि पिछले 10 वर्षों के भीतर राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा की गई लगभग 300 से अधिक भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है । जिसमें कुछ राजनीतिक भविष्यवाणियां भी सत्य साबित हुई है जैसे - 2013 में ब्यावर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार शंकर सिंह रावत का विजयी होना , 2013 में मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना , 2013 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना , 2013 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना , 2014 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना , 2014 में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अधिकतम 05 से ज्यादा सीटें नहीं मिलना , 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना , 2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना , 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना , 2018 में राजस्थान में अशोक गहलोत का मुख्यमंत्री बनना , 2018 में कांग्रेस को राजस्थान में 90 से लेकर 120 के मध्य सीटें आना , 2019 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का दुबारा प्रधानमंत्री बनना , 2019 में राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी दीया कुमारी जी का विजयी बनना , 2020 में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का दोबारा मुख्यमंत्री बनना , 2020 में बिहार चुनाव में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना , 02 मई 2021 को बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी का मुख्यमंत्री बनना एवं 02 मई 2021 को असम विधानसभा चुनाव में एनडीए भाजपा गठबंधन की सरकार बनना एवं 02 मई 2021 को केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ ( LDF ) गठबंधन की सरकार बनना , 02 मई 2021 को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में यूपीए डीएमके गठबंधन की सरकार बनना , 02 मई 2021 को पांडिचेरी विधानसभा चुनाव में एनडीए भाजपा गठबंधन की सरकार बनना एवं 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना , 10 मार्च 2022 को उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनना , 10 मार्च 2022 को मणिपुर में भाजपा की सरकार बनना , 10 मार्च 2022 को गोवा में भाजपा की सरकार बनना एवं 10 मार्च 2022 को पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जैसी 300 से अधिक भविष्यवाणियां अभी तक सत्य साबित हो चुकी है ।।
Comments