नाहटा का 05 दिनों तक निशुल्क हस्तरेखा शिविर का आयोजन
नाहटा का 05 दिनों तक निशुल्क हस्तरेखा शिविर का आयोजन
जयपुर । राजस्थान में अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा का नागौर जिले के डेह गांव में 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी 2023 तक लगातार 05 दिनों तक निशुल्क हस्तरेखा कैंप के शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें नागौर जिले के डेह गांव में श्री वीर हनुमान बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में समाजसेवी चेन्नई के अध्यक्ष अनोप चंद जी भिड़कचा एवं पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार एवं समाजसेवी सूरत निवासी पुखराज कावड़िया साहब ( जैन साहब ) के अनुरोध को स्वीकारते हुए नाहटा स्वयं के द्वारा बनाई गई। विश्व की पहली एकमात्र साइंटिफिक हस्तरेखा मशीन से सैकड़ों लोगों के हाथ की गणना करके उनके भविष्य की सटीक भविष्यवाणीयां भी करेंगे , गौरतलब है कि नागौर जिले के डेह गांव में हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारतवर्ष से हजारों लोग पहुंचेंगे । ज्ञात रहे कि जनकल्याण एवं राष्ट्रप्रेम की भावना से नाहटा का हमेशा यही लक्ष्य , उद्देश्य एवं कोशिश रहती है कि ऐसे निशुल्क हस्तरेखा शिविरों के माध्यम से देश की आम जनता तक उनके जीवन के कल्याण हेतु साइंटिफिक तरीके से उन्हें भूत , वर्तमान और भविष्य का सही मार्गदर्शन देकर आम जनता को उनके जीवन में आने वाली हर समस्याओं से काफी हद तक ना केवल उन्हें बचाना है। अपितु आम जनता को काफी हद तक उनकी समस्याओं से राहत भी पहुंचाना है एवं आम जनता को सितारा भी बनाना है । नाहटा का यह भी मानना है कि केवल और केवल एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से ही जनमानस के जीवन में चल रही तरह-तरह की अनेकों समस्याओं से लड़ने की अदृश्य ऊर्जा शक्ति का संचार करके उन्हें सकारात्मक रूप से मोटिवेट कर उन्हें काफी हद तक बचाया भी जा सकता है यानी एस्ट्रोलॉजी से जनमानस को दी गई। सही दिशा एवं प्रेरणा उनके जीवन में उन्नति के रास्ते प्रशस्त कर सकती है और जब आम जनता के जीवन में उन्नति होगी तभी यही आम जनता एस्ट्रोलॉजी की प्रेरणा पाकर अपने परिवार , अपने समाज , देश एवं राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका एवं अहम रोल भी अदा कर पाएगी यानी एक आम जनता के जीवन का विकास होगा तो उस समाज एवं उस देश का भी विकास होगा , तब जाकर ही वह देश विकसित देश बन पाएगा , नाहटा का मानना है कि ऐसे निशुल्क हस्तरेखा शिविर के माध्यम से आम जनता के लिए नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयों के बाद उनमें से कोई भी व्यक्ति भविष्य में आगे चलकर यदि सितारा बन जाता है तो उससे बढ़कर कोई भी धन और दौलत नहीं कमाई जा सकती , ज्ञात रहे कि नाहटा निशुल्क कैंप के इस 05 दिन के शिविर में जनमानस के जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु भिन्न भिन्न प्रकार के स्टोन , भिन्न भिन्न प्रकार के रुद्राक्ष एवं नाहटा के स्वयं के द्वारा वैज्ञानिक रूप से तैयार की गई भिन्न भिन्न प्रकार की एनर्जेटिक चीजें नाहटा अपनी तरफ से जनमानस को बिल्कुल निशुल्क रूप से प्रदान करेंगे , गौरतलब है कि चेन्नई के अध्यक्ष अनोप चंद भिड़कचा , गजराज जी , सुशील जी , नवीन जी , विकास जी भिड़कचा की तरफ से ये शिविर नागौर के पास डेह गांव में 22 जनवरी 2023 से लेकर 26 जनवरी 2023 तक लगातार 05 दिनों तक आयोजित किया जाएगा , ज्ञात रहे कि नाहटा ने 2021 में विजयनगर , भीलवाड़ा , आसींद एवं पाली में आयोजित हस्तरेखा कैंप के शिविर में साइंटिफिक हस्तरेखा मशीन के द्वारा सैकड़ों लोगों को बिल्कुल निशुल्क सेवाएं भी दे चुके हैं और पिछले 10 वर्षों के दौरान कुल मिलाकर देशभर में अभी तक 23 जगहों पर इस तरह से हस्तरेखा कैम्प के माध्यम से अपनी ओर से बिल्कुल निशुल्क सेवाएं भी दे चुके हैं , ज्ञात रहे कि 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी 2023 के मध्य तक नागौर जिले के डेह गांव में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक नाहटा जनता को बिल्कुल निशुल्क सेवाएं देंगे , जिसमें प्रति व्यक्ति एक सवाल का ही जवाब दिया जाएगा , अंत में जिस किसी भी महानुभाव-- सज्जन को जनवरी 2023 में नागौर के पास डेह गांव में होने वाले इस निशुल्क हस्तरेखा कैम्प के शिविर के बारे में जो भी जानकारी लेनी हो , वे पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार एवं समाजसेवी सूरत निवासी पुखराज कावड़िया ( जैन साहब ) से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं --- 9978254543 ---
Comments