नया सवेरा एक प्रयास फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया
नया सवेरा एक प्रयास फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया
जयपुर। सवेरा एक प्रयास फाउंडेशन द्वारा संचालित आशीर्वाद ओल्ड ऐज होम एवं डे-केयर सेंटर में रह रहे बुजुर्गों ने केक काट कर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया ।
फाउंडेशन डायरेक्टर मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया की वैसे तो बुजुर्गों का सम्मान हर दिन होना चाहिए लेकिन उनके प्रति मन में छिपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है, इसलिए प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है । वृद्धों व प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस दिन को चिंहित किया गया है । बचपन से ही हमें शिक्षा दी जाती है कि हमें अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए । बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्य वालों को मिलता है, इसलिए सभी को अपने से बड़ों और वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए । हम वृद्धों और उम्रदराज लोगों के साथ होने वाले भेदभाव, अपमानजनक व्यवहार, उपेक्षा और अन्याय पर रोक लगाने, उनके प्रति सम्मान को जगाने के जागरुकता अभियान चला रहे ।
फाउंडेशन के संस्थापक अखिलेश माहेश्वरी ने बताया की नया सवेरा एक प्रयास फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 की प्रथम वेव में जब बस्तियों में, सड़कों पर, पैदल घर जाने वाले लोगों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरण कर रहे थे, तब हमारे सामने समाज का एक बड़ा ही पीड़ादायक पहलु आया वो था, कई ऐसे बुजुर्ग थे जो बिलकुल एकाकी रह रहे थे, कोविड लॉक डाउन के दौरान कुछ परिवारों में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा था, परिवार में सब होते हुए बुजुर्गों की कोई सार-संभाल कर रहे थे, उपेक्षा के शिकार थे ऐसी बहुत सी समस्याएँ थी जो सामने आई । हम उन बुजुर्गों की कोरोना के उपरांत और अब भी सहायता कर रहे हैं जिसमे राशन देना, दवाइयाँ दिलवाना, हॉस्पिटल दिखाने में सहायता करना आदि हैं ।
इस कदम को और आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन ने आशीर्वाद ओल्ड ऐज होम एवं डे-केयर सेंटर की शुरुआत की हैं । वृद्धाश्रम में 55 वर्ष से अधिक के महिला एवं पुरुष जो विषम परिस्तिथियों में एकाकी जीवनयापन कर रहे, असहाय, गरीब, बेसहारा और परित्यक्त हो रह सकते हैं ।
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश माहेश्वरी, मीनाक्षी अग्रवाल, समाज सेविका सरोज चौहान, प्रोग्राम हेड संजय सैनी, कोऑर्डिनेटर बाबूलाल और वृद्धाश्रमवासी उपस्थित रहे ।
Comments