ब्यावर के ज्योतिषी की भविष्य वाणी हुई सत्य
ब्यावर के ज्योतिषी की भविष्य वाणी हुई सत्य
ब्यावर। भारत के दुनिया के शीर्ष पांच देशों की सूची में शामिल होने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित - ब्यावर के दिलीप नाहटा की एक बार फिर से भविष्यवाणी हुई सत्य साबित -- राजस्थान में अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने 05 जून 2019 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित भविष्यवाणी में 28 वे नम्बर पर स्पष्ट रुप से लिखा था कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत अगले पांच वर्षों के भीतर दुनिया के शीर्ष पांच महा शक्तिशाली देशों की सूची में शामिल होगा , जो आज 03 सितंबर 2022 को यह भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है ।
गौरतलब है कि महाशक्तिशाली देश का मतलब चाहे भारत को अर्थव्यवस्था के रूप में ले लीजिए या भारत को ताकतवर देश के रूप में ले लीजिए । ज्ञात रहे कि यह भविष्यवाणी जून 2019 में उस समय प्रकाशित हुई थी । जब दुनिया के शीर्ष देशों में भारत पांचवे पायदान से काफी नीचे था और मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के तुरंत बाद 05 जून 2019 में की गई इस भविष्यवाणी में स्पष्ट रुप से लिखा था कि अगले पांच वर्षों के भीतर भारत शीर्ष पांच महाशक्तिशाली देशों की सूची में शामिल होगा । इस भविष्यवाणी के प्रकाशन होने के मात्र पाँच वर्षों के भीतर में ही आज भारत दुनिया के शीर्ष पांच देशों की सूची में शामिल हो चुका है ।
Comments