दौसा एएनएम आत्महत्या प्रकरण
दौसा एएनएम आत्महत्या प्रकरण
नर्सेज संगठन ने मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भेजा ज्ञापन
जयपुर, 24 सितंबर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भूदेव धाकड़ एवं कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना ने बताया कि 20 सितंबर 2022 को दौसा के ताल चिड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बीना शर्मा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने तथा बरामद सुसाइड नोट में चिकित्सा प्रभारी की प्रताड़ना से तनावग्रस्त होकर आत्महत्या का तथ्य सामने आने से विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े हुए हैं,जिससे विभाग की काफी बदनामी हुई है तथा राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नर्सिंग कर्मियों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है,उन्होंने बताया कि उक्त संदर्भ में मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री तथा पुलिस महानिदेशक सहित शासन सचिव चिकित्सा, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन भिजवाते हुए मांग की गई है कि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष गहन पुलिस अनुसंधान शीघ्रता शीघ्र पूरा किया जाए, साथ ही प्रकरण में विभागीय अधिकारियों पर प्रथम दृष्टया आरोप है अतः जिला कलेक्टर द्वारा स्वयं के स्तर पर जांच करवाते हुए, गैर विभागीय प्रशासनिक अधिकारी ,यथा उपखंड अधिकारी स्तरीय कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाते हुए शीघ्रता शीघ्र दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाबे। साथ ही मांग की गई है कि चिकित्सको को प्रशासनिक पद दायित्व देने से पहले, उनकी प्रशासनिक ट्रेनिंग अवश्य करवाई जावे, ताकि उन्हें अधीनस्थ कर्मचारियों से टीम वर्क के रूप में कार्य लेने, तथा उनके साथ वर्ताव एवम उनके वेलफेयर संम्बंधी दायित्वों का उन्हें ज्ञान हो सके।
Comments