चार बालिकाओं के सर से उठा माता-पिता साया,

         चार बालिकाओं के सर से उठा माता-पिता साया


                         अब नहीं है कोई रखवाला 



सोशल मीडिया के माध्यम से अनाथ बालिकाओं के लिए समाज सेवी मदन मोहन भास्कर ने चलाया मिशन



सरकार,भामाशाहों,स्वयं सेवी संस्थाओं से की आर्थिक सहयोग करने की अपील


हिण्डौन सिटी ।  करौली जिले के हिण्डौन उपखण्ड के पंडा का पुरा, क्यारदा निवासी बछराज उम्र 30 वर्ष की बीमारी के कारण विगत 14 अगस्त को 2022 को असमय मौत हो गई और 3 माह पहले उनकी पत्नी गीता देवी की हृदय गति रुकने के कारण  मौत होने के कारण बालिकाएँ अनाथ हो गई । अब इनका लालन पालन करने वाला कोई नहीं है।

समाज सेवी मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बछराज के 5 पुत्रिया थी जिनमें से 1 की मौत हो गई। चार पुत्रियों में सबसे बड़ी 7 वर्षीय संजना, 5 वर्षीय मोनिका, 4 वर्षीय राधिका एवं सबसे छोटी 2 वर्षीय गुड्डी है। समय का फेर ऐसा हुआ कि मात्र 3 माह के अंतराल में माता- पिता की मृत्यु होने से चारों नाबालिग पुत्रियों के सिर से मां बाप का साया ही छीन गया और ये बालिकाएँ बेसहारा हो गई। छोटी- छोटी बालिकाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, इन बच्चों पर विपत्ति का पहाड़ सा टूट गया है। कहने,सुनने और देखने में कैसा भी लगे लेकिन सोचते है तो रूह काँप जाती है। इतनी कम उम्र में इन बालिकाओं का कौन लालन पालन करेगा । कौन इन्हें माँ बाप का प्यार दुलार देगा। कौन इनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करेगा। इन बालिकाओं और जरूरतमंद लोगों के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए । उन्होंने सरकार, भामाशाहों,दानदाताओं, समाजसेवी ,नौकरी पेशा लोगों, बिजनैसमैन लोगों, उद्धोगपतियों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से इन अनाथ बालिकाओं के लालन पालन, देखरेख, शिक्षा,दैनिक जरूरतों को पूरा करने आदि के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की है। मदन मोहन भास्कर ने जिन लोगों ने सहयोग किया सभी का आभार व्यक्त किया। भास्कर ने कहा कि  जो लोग सहयोग करना चाहते है वो बालिका के चाचा गम्भीर के खाता व फोन पे नम्बर पर सहयोग कर सकते जिसकी डिटेल निम्न है - खाता धारक का नाम- गम्भीर, खाता संख्या-  43758100004225, IFSC Code - BARB0JHARED ( IFSC में पाँचवां अक्षर 0 जीरो है ) , फोन पे नम्बर  - 9610837816  (गम्भीर बालिकाओं का चाचा ) और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मदन मोहन भास्कर के मोबाइल नम्बर 9783900300 पर संपर्क कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा