खाटू श्याम सेवा परिवार सोडाला ने मनाया वार्षिकोत्सव

खाटू श्याम सेवा परिवार सोडाला ने मनाया वार्षिकोत्सव 


 जयपुर । खाटू श्याम सेवा परिवार नंदपुरी सोडाला के तत्वावधान में नरसिंह मंदिर पुरानी बस्ती जयपुर में रविवार को वार्षिकोत्सव व भजन रस गंगा का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष सोनिया कौशिक ने बताया की इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया गया व छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने बाबा को अपनी सुमधुर वाणी से खूब रिझाया ।


कार्यक्रम में नरसिंह मंदिर पीठाधीश्वर महंत अवधेश दास महाराज ,मंडल संरक्षक नितिन बुडानिया, लोकेश सिंह, कुसुम सैनी, विनोद शर्मा, डॉ नरेन्द्र चौधरी, पूनम गुप्ता, उषा जैन ,इन्द्रा पालीवाल ,गायत्री शर्मा, सीमारानी शर्मा, जिया पलटा ,  निर्मला चौधरी , संगीता बाफ्लावत, सुनीता शर्मा ,एकता नागवंशी ,नीलू प्रकाश ,रामावतार शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा