महाघुमंतू दिवस 31 अगस्त को जयपुर में होगा आयोजित
महाघुमंतू दिवस 31 अगस्त को जयपुर में होगा आयोजित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे मुख्य अतिथि
जयपुर। घुमंतु समुदाय के बुद्धिजीवी एवं पदाधिकारी समाज के मौत गणों ने आकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रावण मंडी कच्ची बस्ती मानसरोवर मेट्रो स्टेशन जयपुर में मुलाकात की और उनमें सब में यह भावना जाहिर की कि राज्य में लाखों की संख्या में घुमंतु समुदाय के लोग निवास करते हैं और इस बार हमारे को महा घुमंतू दिवस 31 अगस्त को जयपुर में मनाना चाहिए और इस कार्यक्रम में करीब 20 से 25000 लोग पूरे राजस्थान भर से आएंगे और राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान सरकार के समस्त मंत्री गण भी शामिल होंगे और महा घुमंतू दिवस मनाया जाएगा अब सभी घुमंतू विमुक्त जातियों से मेरा निवेदन है कि हमें 31 अगस्त को हजारों की संख्या में प्रत्येक विधानसभा प्रत्येक जिलों से हमें जयपुर आना है और घुमंतू विमुक्त जातियों का मुक्ति दिवस महा दिवस मनाना है और हमें एकता का परिचय भी देना है इसलिए सभी माता बहनों से समाज के नौजवान युवाओं से बड़े बुजुर्गों से पंच पटेलों से समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं से समाज के नेता गणों से सभी संगठन के सभी प्रदेश अध्यक्ष गणों से संयुक्त मोर्चा घुमंतू जाति राजस्थान के बैनर तले घुमंतू दिवस मनाया जा रहा है आप सब मेहरबानी करके अपना अमूल्य वक्त निकालकर इस कार्यक्रम में आकर हमें एकता का परिचय देना है।
Comments