रक्तदान शिविर में 2134 यूनिट रक्त एकत्रित
आनंदपाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित
5 ब्लड बैंकों की टीमों ने दी सेवाएं
जयपुर । कस्बे के झोटवाड़ा के निवारू रोड स्थित यज्ञ पैराडाइज रविवार को परिसर में पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित हुआ शिविर में 5 ब्लड बैंक टीमों के द्वारा 2134 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
कार्यक्रम में आनंदपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह सावराद ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता आनंदपाल सिंह सांवराद के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया समारोह में आनंदपाल सिंह की पुत्री योगिता सिंह ने कहां की आनंदपाल सिंह सांवराद एवं बलबीर बानूड़ा की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में सर्व समाज के लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है जिससे प्रदेश में रक्त की कमी नहीं आएगी।
कार्यक्रम संयोजक अमर सिंह हाथोज एवं पृथ्वी सिंह राठौड़ एवं विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी ने बताया कि आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि पर प्रदेश भर में चलाए जाए रक्तदान शिविर अभियान को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया समारोह में अतिथियों के द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर भाजपा युवा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी, एडवोकेट करण सिंह, पूर्व पार्षद भंवर सिंह कोटवाद, मोहन सिंह हातोज, मदन सिंह बलेखन, संदीप सिंह सिंगोद कान सिंह जालपाली, पार्षद गणेश सिंह , कुलदीप सिंह जोड़ी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Comments