प्रसुति महिलाओं ने किया रेम्प वॉक

मंदिरा बेदी ने डॉक्टर्स के साथ बताये स्वास्थ्य राज



             प्रसुति महिलाओं ने किया रेम्प वॉक  


जयपुर । मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में फिल्म अदाकारा मंदिरा बेदी ने किया वातसल्य यूनिट का शुभारम्भ व हॉस्पिटल के स्त्री एंव प्रसुति रोग विशेषज्ञों के साथ महिलाओं को दिये स्वास्थ्य के टिप्स ।

मणिपाल हॉस्पिटल जयुपर के डायरेक्टर  रंजन ठाकुर ने बताया की  7 जुलाई  को हॉस्पिटल में नव निर्मित मदर एंड चाईल्ड केयर युनिट वातसल्य का शुभारम्भ मंदिरा बेदी के द्वारा किया गया व महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर फोर्टि वूमेन्स विंग की वाईस प्रेसिडेन्ट नीलम मित्तल व सीआईआई इण्डियन वूमेन नेटवर्क राजस्थान चेप्टर की चेयर वूमेन पल्लवी मिश्रा उपस्थित रही।

डॉक्टर्स ने महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित सवालों के जवाब दिये व भ्रांतियों को दूर किया। डॉक्टर्स ने कहा की महिलायें यदि थोडा समय खुद के लिए निकाले तो स्वस्थ देश का निर्माण कर सकती है। क्योंकि परिवार की देखभाल करने में महिलाओं को बहुत बड़ा योगदान है।

मंदिरा बेदी ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा कर बताया की महिलाओं को घबराना नहीं चाहिये व स्वास्थ्य समस्याओं को खुलकर बताना चाहिये जिससे उनका समय पर समाधान हो सकें।कार्यक्रम के अंत में मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने अतिथियों का मूमेन्टो व बुके देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।  रंजन ने बताया की वातसल्य यूनिट में स्त्री एंव प्रसूति रोगों के उपचार के लिए सभी आधुनिक सुख सुविधायें व विश्वस्तरीय तकनीक उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा