प्रथम पूज्य श्री गणेश रणथंभौर की धार्मिक यात्रा रवाना

 प्रथम पूज्य श्री गणेश रणथंभौर की धार्मिक यात्रा रवाना


जयपुर  24 जूलाई ।(जे पी शर्मा) अग्रवाल महासभा राजस्थान प्रदेश के तत्वाधान में रविवार को प्रात: 7 बजे  दो बसों द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश रणथंभौर एवं शिवाड़ धार्मिक यात्रा बालाजी टावर से रवाना हुई । श्रावण मास में पिता - पुत्र  दर्शन की इस ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा  कार्यक्रम में प्रदेश अग्रवाल महासभा के चैयरमैन राजेंद्र ईंटोंवाला , प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल , प्रदेश महामंत्री मक्खनलाल कान्डा , अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष किशन अग्रवाल, जिला महामंत्री दिनेश गुप्ता , कृष्णावतार अग्रवाल सिगोंदखुर्द वाले , बाबुलाल रूण्डल वाले, बंजरग लाल गुप्ता , सहित अनेक गणमान्य सम्मानीय पदाधिकारी एवं अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा