साहित्यकार सीमा रंगा सावित्री बाई फुले अवार्ड से सम्मानित
साहित्यकार सीमा रंगा सावित्री बाई फुले अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली। अपनी कविताओं के माध्यम से साहित्य के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनाने वाली कवयित्री व लेखिका सीमा रंगा इन्द्रा जी को गोपाल किरण समाज सेवी संस्था भोपाल द्वारा *सावित्रीबाई फुले अवार्ड* व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
देश के तकरीबन तकरीबन 150 शिक्षकों को सम्मानित किया इसमें ।टीम मंथन गुजरात , पंजाब ,हरियाणा ,दिल्ली, जम्मू, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व बिहार विभिन्न प्रांतों से आए हुए शिक्षकों को वे देश के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया।
इससे पहले भी कवयित्री सीमा रंगा इन्द्रा जी को *हरियाणा गौरव सम्मान* *गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* *द प्रेसिडेंट स्कूल चेंजमेकर अवार्ड* वह देश की अलग-अलग संस्थाओं ने सम्मानित किया है। इनकी कविताएं देश प्रेम से ओतप्रोत होती है जो लोगों के दिलों को छू जाती है ।यह प्रोग्राम इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में किया गया था ।कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम को 6:00 बजे तक चला ।
जिसमें एक दिवसीय शिक्षा संवाद रखा गया कि शिक्षा को बेहतर कैसे बनाया जाए, शिक्षा के क्षेत्र में समस्याएं वह निदान पर संवाद हुआ। *इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश प्रजापत टीम मंथन गुजरात की अहम भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और लगन के कारण ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षकों को एक साथ इकट्ठा किया गया*। सीमा जी के लेख व कविताएं आए दिन समाचारों में आते रहते हैं, वे नशा मुक्ति, बाल विवाह ,नारी सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा ,बाल मजदूरी,देश भक्ति मुद्दों पर लगातार लिखती रहती है।
Comments