पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ने किया चंडीगढ़ में पत्रकारों का सम्मान

 पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ( PPI ) ने किया चंडीगढ़ में पत्रकारों का सम्मान


चंडीगढ़ । पिरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय  कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र के प्रमुख समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया।


पिरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) की दिल्ली प्रदेश इकाई व अखिल प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित तीन दिवसीय भागवत कथा का समापन रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के पत्रकार, संपादक, प्रतिनिधियों में चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नलिन आचार्य, दैनिक जागरण से राजेश मलकानियां ,दैनिक आपका फैसला से विनोद कुमार, दैनिक सवेरा से धनंजय शर्मा ,पीएनबी न्यूज़ चैनल से राकेश गुप्ता ,दिव्य हिमाचल से मुकेश संगर, पंजाब केसरी शिमला से प्रकाश भारद्वाज, पंजाब केसरी हिमाचल रविंद्र जस्टा ,डेली वर्ल्ड से अनिल भारद्वाज, दैनिक वीर अर्जुन से नवदीप मिश्रा ,पंजाब दिव्य हिमाचल से नीलम ठाकुर , इंडिया वन न्यूज़ से एलआर वर्मा व के डी पाठक, सुनील कुमार, नरेश कुमार,  न्यू इंडिया खबर के सनी आत्रेय जयपुर को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  न्यायाधीश एमएस नरयाल व विशिष्ट अतिथि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह सधूं उपस्थित रहे।


पिरियोडिकल प्रेसऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार प्रजापति ने दिल्ली प्रदेश  अध्यक्ष एवं पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक राजेश ठाकुर व वरिष्ठ संयोजक जगदेव पटियाल व सचिव पृथ्वी सिंह समेत  पदाधिकारियों को राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया।


इस समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य शिक्षा व धर्म से जुड़े लोगों का भी सम्मान किया गया। जिसमें स्वास्थ्य में प्रो0 डॉ0 अशोक  अत्री,डॉ0 वरिंद्र गर्ग ,डॉ0 ए.के..शर्मा,डॉ0 पंकज जम्वाल ,डॉ0 रोहित डडवाल ,गांधी राम राणा ,पृथ्वी राज गुजर , शिक्षा के क्षेत्र में डॉ0 तपन बहल, एस.एस.डोगरा, सुरेंद्र कुमार,रमेश सोहड़,अनिल कुमार सामाजिक सेवा क्षेत्र में न्यायाधीश ,एम.एस. नरयाल,जगदेव पटियाल,रणबीर सिंह चौधरी, के.आर. वर्मा, राजेंद्र राजन, किशोरी लाल शर्मा,जय पाल चौधरी,श्रीमती यशोदा देवी,एच. एस. गौतम,ए गुरदीप सिंह, ओ.पी.जम्वाल,चेतराम शर्मा ।


धार्मिक क्षेत्र से   मुनि  महाराज,सतीश बेदी ,तरसेम चंद शर्मा, वासुदेव शर्मा,पृथ्वी सिंह प्रजापति,अश्वनी शर्मा महंत बाबा बालक नाथ मंदिर दिल्ली  को सम्मानित किया गया।


समारोह में सांस्कृतिक हिमाचली कल्चर के गीत रिचा शर्मा नृत्य सनी चौधरी ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन कुलदीप गुलेरिया द्वारा आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में हिमाचल महासभा चंडीगढ़, हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब,हिमाचल जनहित सभा जांलधर,ज्वालामुखी विकास सभा दिल्ली,बिलासपुर सेवक सभा दिल्ली,सौर्य हिमाचल दिल्ली,हिमाचल सभा सेक्टर -56 चंडीगढ़, हिमाचल वेलफेयर एसोसिएशन बड़ माजरा,हिमाचल  वेलफेयर सोसायटी मलोया को सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए विशेष सम्मान  दिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा