तीन दिनों तक पूरी तरह से हिमाचली रंग में रंगा रहा चंडीगढ़
तीन दिनों तक पूरी तरह से हिमाचली रंग में रंगा रहा चंडीगढ़
पहली बार देव परम्परा और देव वाद्ययंत्रों की मधुर धुन कों सुनने और देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
छोटी काशी मंडी जिले से मां भवानी श्री नैण तुंगा माता अपने देवलुओं के साथ करण्डी में विराजमान होकर पूरे बाजे-गाजे के साथ पहुंची चंडीगढ़
दो दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन एवं हिमाचल दिवस पर शानदार धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
हिमाचल दिवस पर अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा ने 9 सामाजिक हस्तियों और 5 सामाजिक संस्थाओं को उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के लिए *शान ए हिमाचल* अवार्ड से सम्मानित किया ।
चंडीगढ़ । अभी तक आपने देखा होगा कि किसी भी बड़े सामाजिक कार्यक्रम में किसी बड़ी हस्ती या फिर किसी बड़े नेता को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता रहा है,लेकिन हम आपको आज एक ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम के बारे में बताएंगे जिसमे कोई बड़ी हस्ती नही,कोई बड़ा नेता नही बल्कि उस कार्यक्रम में स्वयं साक्षात देवी माता राणी जो करण्डी में विराजमान होकर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई ।
कार्यक्रम 14 - 15 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित सेक्टर -23 श्री मुनि मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया,अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा के दो दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में धार्मिक कार्यक्रम और हिमाचल दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता राणी श्री नैण तुंगा देवी मां भवानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए अपने मंदिर भंडार से अपने देवलुओं के साथ पूरे बाजे -गाजे के साथ करण्डी मे विराजमान होकर सेक्टर -23 श्री मुनि मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा चेयरमेन राजेश ठाकुर और कार्यक्रम के मुख्य सयोंजक जगदेव पटियाल जी के नेतृत्व में मोर्चा के सदस्यों ने माता राणी जी का विधिवत पूजन करके अभिनंदन किया, स्वागत किया। ,
अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा चेयरमैन राजेश ठाकुर ने कहा कि 14 अप्रैल की सुबह 9 बजे दो दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के लिए सबसे पहले कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमे 41 कलश के साथ हनुमानजी का झंडा,सर्व सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी का झंडा,और माता राणी जी का झंडा शामिल रहा ।
कलश शोभायात्रा सेक्टर -23 श्री मुनि मंदिर से शुरू हुई और आस -पास के इलाके से होते हुए वापिस कार्यक्रम स्थल श्री मुनि मंदिर पहुंची जहां पर कलश स्थापना हुई ।
पंडित किशोरी लाल शर्मा ने कथा यज्ञ में प्रवचन से ज्ञान की वृद्धि की और सायं भजन संध्या से माहौल बहुत ही भक्तिमय रहा और अगले दिन जहां श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन हुए और वहीं पर दोपहर बाद हिमाचल दिवस पर रंगा रंग सांस्कृतिक हिमाचली लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति देते हुए हिमाचली कोकिला ऋचा शर्मा ने समां बांध दिया,और ऋचा शर्मा के हिमाचली लोक गीतों पर हिमाचल मंडी जिला से माता के साथ आये हुए देवलुओं की महिला टीम ने और हिमाचल कलां मंच दिल्ली की नाटी टीम ने बहुत ही सुंदर पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर बहुत ही खुशनुमा खुशनुमा माहौल बना दिया ।
इसके उपरांत अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा ने अपने विशेष अतिथि रिटा0 कर्नल पी.सी.चौधरी ,रिटायर्ड मेजर एस.के.सहगल ,रिटायर्ड एक्सईएन बिजली बोर्ड हिमाचल प्रदेश रणबीर सिंह चौधरी , डिप्टी एडवोकेट जनरल अरुण कौंडल के हाथों से सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 9 सामाजिक हस्तियों को और 5 सामाजिक संस्थाओं को *शान ए हिमाचल* अवार्ड से नवाजा गया।
हिमाचल दिवस पर *शान ए हिमाचल* अवार्ड प्राप्त करने वाली 9 हस्तियों में सर्व श्री मुनि महाराज,मुखिया श्री मुनि मंदिर चंडीगढ सेक्टर -23, प्रोफ0 डॉ0 कमला कौशिक,डॉ0 ए. के.शर्मा ,श्रीमती उषा चौधरी ,श्रीमती कृष्णा ठाकुर , श्रीमती यशोदा देवी ,जग देव पटियाल ,संजीव मदन पूरी ,पृथ्वी सिंह प्रजापति ,नरेंद्र पटियाल सहित सामाजिक क्षेत्र में बड़े लंबे अर्से से बहुत ही सराहनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाएं हिम सामाजिक संगठन दिल्ली,हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा दिल्ली,ज्वाला मुखी विकास सभा दिल्ली,सौर्य हिमाचल दिल्ली प्रमुख संस्थायें है और हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब,हिमाचल महासभा चंडीगढ़,बिलासपुर सेवक सभा,सेक्टर -56 चंडीगढ़,बड़ माजरा,जांलधर,हिमाचल मित्र मंडल मुंबई सहित अनेक समाजिक समानित संस्थाओं को अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा ने विशेष सम्मान से सम्मानित किया ।
और साथ ही माता के पुजारी,सभी देवलुओं,पंडित जी ग्रुप,म्युजिशयन ग्रुप,नाटी ग्रुप, वाद्ययंत्र ग्रुप और हिमाचली प्रसिद्ध गायिका ऋचा शर्मा,श्रेया शर्मा सहित समाज सेवक सतीश बेदी,एम.सी.राणा,पृथ्वी राज गुजर इंद्र देव पटियाल,एल आर वर्मा,सन्नी राजपूत,सर्व सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ सर्व सांझा मण्डल चंडीगढ़ को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कार्य क्रम के समापन पर हवन यज्ञ संपूर्ण आहुति डालकर सभी के लिए खुशहाली और स्वस्थ जीवन की कामना की ।
Comments