डॉ. निर्मल जैन बने महाकाल भैरव अखाड़ा सलाहकार

डॉ. निर्मल जैन बने महाकाल भैरव अखाड़ा  सलाहकार 



जयपुर। डॉ. निर्मल जैन को महाकाल भैरव अखाड़ा के राष्ट्रीय सलाहकार सदस्य के पद पर मनोनित किया गया है। यह मनोनयन महाकाल भैरव अखाड़ा के सुप्रीमो सुरेश चंद्र ए. उपाध्याय द्वारा किया गया है। डॉ. निर्मल जैन अब इसके सलाहकार सदस्य रहते हुए नागा साधुओं के राजनीतिक हितों को साधने का कार्य करेंगे। लाखों नागा साधु इस अखाड़ा में सदस्य हैं। डॉ.निर्मल जैन पहले से ही कई संगठनों से जुड़े हुए हैं और सामाजिक सरोकार औऱ समाज हित से जुड़े कार्यों के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा