नैशनल डेंटिस्ट डे पर दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

 नैशनल डेंटिस्ट डे पर दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन 

 


जयपुर। ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी व् जमुना भूमि चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से राष्ट्रीय दन्त चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में स्पेशल बच्चो के लिए दन्त चिकित्सा और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।


 जिसमे बच्चो के दांतों की जांच व् उनको दांतों को किस तरह ब्रश करना चाहिए और कैसे हम  अपने शरीर व् दांत साफ़ रख सकते है।   गुड फ़ूड और गुड हाईजीन के बारे में भी जानकारी दी गयी तथा बच्चो को डेंटल किट वितरित किये गए। 


इस शिविर में 30 स्पेशल बच्चो का दन्त निरीक्षण किया गया, कार्यक्रम का आयोजन कोमल चौहान के द्वारा किया गया। बच्चो का निरीक्षण डॉ. अनुपमा सोनी व् डॉ. अशोक कुमार तेपन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान दीपा माथुर  मौजूद रही। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा