12 फरवरी तक सभी पैकिंग सेन्टर पुनः होगें शुरू
12 फरवरी तक सभी पैकिंग सेन्टर पुनः होगें शुरू
जयपुर। पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण समिति के द्वारा 12 फरवरी तक सभी सेंटरों पर जैसे नागौर डीडवाना अजमेर किशनगढ़ जोधपुर भरतपुर अलवर किशनगढ़ सीकर आदि स्थानों पर संचालित सेंटर पर मसाले पैकिंग कार्य करवाया जा रहा था जो किन्ही कारणों से बीच में कोविड-की वजह से समय पर कच्चा माल का आदान-प्रदान रुक गया था। हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं कि हमारी संस्था पर्यावरण जन कल्याण समिति द्वारा महिलाओं में अन्य जरूरतमंदों को पैकिंग कार्य दिया जाता है तथा 12 फरवरी तक सभी सेंटरों पर कच्चा माल पहुंचने के सारे प्रबंध किए जा चुके हैं तथा डिस्टर्ब हुए सेंटर संचालक व कार्यकर्ता चाहे तो संस्था निर्देशक प्रबंधक भूपेंद्र सिंह शेखावत के मोबाइल नंबर 9116690202 पर संपर्क कर अपना कार्य सुचारू रूप से चालू कर सकते हैं अगर कार्य नहीं करना हो तो अभी हमें निम्न नंबर पर संपर्क कर अवगत करावे तथा अपना हिसाब कर सकते हैं।
इस संबंध में पर्यावरण जनकल्याण समिति के निर्देशक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस नोट जारी किया है जिसमें 12 फरवरी 2022 से सभी 1200सेंटरों पर पूर्ण रूप से कार्य करने की रूपरेखा बनाकर पुनः शुरू करने तथा कुछ सेंटरों को शुरू भी कर दिया गया है तथा इन सभी सेंटरों पर अब मसाला पैकिंग की जगह नैपकिन बैग आदि चीजों को बनाने में पैकिंग करने का कार्य किया जा रहा है। संस्था निदेशक ने बताया कि 1200 सेंटर मैं से करीब 800 सेंटरों पर कार्य चालू भी कर दिया गया है बाकी बचे हुए सेंटरों पर 12 फरवरी तक कार्य चालू हो रहा है
निदेशक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने घोषणा की है कि किसी सेंटर संचालक कर्मचारी के यहां बेटी पैदा होती है तो संस्था अध्यक्ष की तरफ से 11 सो रुपए नगद 1 किलो देसी घी तथा 5 साल की होने तक ₹5000 पढ़ाई लिखाई के लिए तथा शादी होने पर ₹51000 इस संस्था द्वारा प्रदान किए जायेंगे ।
Comments