आशा पटेल को मिला वुमेन एक्सीलेंस सम्मान
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर
आशा पटेल को मिला वुमेन एक्सीलेंस सम्मान
जयपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर द्वारा उत्कृष्ट महिलाओं के बीच" वुमेन एक्सीलेंस" सम्मान एवं वेबीनार का आयोजन किया गया।
दरअसल18- जनवरी को निवर्तमान अध्यक्षा सुश्री रिया शर्मा के कार्यकाल का अंतिम दिवस था अध्यक्षा रिया शर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा की उत्कृष्टता एक मंजिल नहीं है एक निरंतर प्रक्रिया है। हमें कार्य इतनी लगन से करनी चाहिए कि जिस भी चीज को छुएं उसी से उत्कृष्टता झलकने लगे और एक दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़े।
इस सेमिनार की मुख्य अतिथि उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद की सदस्य सीएस मोनिका कोहली थीं । जयपुर चैप्टर की अध्यक्षा सुश्री रिया शर्मा ने बताया की वेबीनार में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध एवं उत्कृष्ट महिलाओं ने अपने अपने विचार रखें।
वेबीनार में उपस्थित रही महिलाओं में सीएस सरोज हीरावत, सीएस लीना जैन, सीएस पूजा चंदानी, सीएस शीतल शर्मा, डेजी शर्मा, सीएस सुनीता गर्ग, सीएस मधु राठी, वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल, जया शर्मा, रिचा शर्मा, सीएस पलक अरोरा, सीएस रागिनी गुप्ता, डॉ ज्योत्स्ना व्यास, सीएस नीलम भंडारी, सीएस अनुभा जैन, सीएस गुंजन गोयल, सीएस कीर्ति दूरेजा सीएस प्रभजोत कोर, सीएस दीपा सिंघल, सीएस ऋतु गोयल, सीएस प्रीति ग्रोवर, कविता राठी, सीएस सोनल जैन, सीएस प्राची अग्रवाल, सीएस साक्षी मित्तल, सीएस समरीन जमान, सीएस हिना तलेसरा, एलिस शर्मा, एडवोकेट निवेदिता शारदा, प्राची गॉड, सीए आशिमा सुखानी, सिद्धि जोहरी एवं शिल्पा नेगी ने अपनी सफलता एवं महिला सशक्तिकरण पर अपने अपने विचार रखे ।
वेबीनार में काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। अंत में सभी महिलाओं को शहीद की बेटी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षा सुश्री सीएस रिया शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।
Comments