सनसनीखेज हत्या व डकैती का पर्दाफाश
सनसनीखेज हत्या व डकैती का पर्दाफाश
6 अभियुक्त गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
जयपुर। कुछ दिनों पूर्व नरेना थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर गहने व नकदी लूट की घटना को पड़ौसी के सहयोग से बदमाशों ने अंजाम दिया था।बुधवार को जयपुर ग्रामीण एसपी ने वारदात से पर्दा उठाते हुए कहा कि अभियुक्त गोपी खटीक ने अपने पडौसी पांचूराम खटीक के मकान में वारदात करवाने की करीब 5-माह पूर्व योजना बनाई। 6 अभियुक्तगण घटना से करीब एक माह पूर्व से रैकी कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर (ग्रामीण) मनीष अग्रवाल (आई.पी.एस.) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा नरैना में 25/26-11-2021 की रात्री को पांचूराम खटीक के मकान में उनकी पत्नि सुरता देवी की हत्या कर नकदी एवं कीमती आभूषण ले जाने की सनसनीखेज वारदात हुई। घटना की गम्भीरता को मद्देनजर रखते हुए वारदात का त्वरित खुलासा करने व अज्ञात मुल्जिमान की पतारसी कर माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू डा. तेजपाल सिंह व वृताधिकारी वृत्त दूदू अशोक कुमार चौहान, सुश्री कीर्ती सिंह वृताधिकारी सांभरलेक, श्रीमती शिप्रा राजावत आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में हनुमान सहाय थानाधिकारी थाना
नरेना, हितेश शर्मा थानाधिकारी रेनवाल, रघुवीर सिंह राठौड थानाधिकारी फुलेरा व अन्य पुलिस जाप्ता की विशेष टीम का गठन किया गया ।
घटना का विवरण
25/26.11.2021 की रात्री को परिवादी पांचूराम खटीक उम 85 साल RO खटीक का मोहल्ला नरैना थाना नरैना जिला जयपुर के मकान में अज्ञात मुल्जिमान ने रात्री को 12 से 2 बजे के मध्य घर में प्रवेश कर परिवादी को बांधकर उसकी पत्नी की हत्या कर कीमती जेवरात व नकदी लूट कर ले गये।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही
कस्बा नरैना में हुई सनसनीखेज घटना को देखते हुए टीम द्वारा चलैंज के रूप में लेते हुए वारदात के खुलासे हेतु अथक प्रयास किये गये। संदिग्ध व्यक्तियो व बदमाशान से पुछताछ की गई । सीसीटीवी फुटेज चैक करवाये गये व आस पास के बदमाशान की चैकींग की गई । साईबर सैल की मदद से सीडीआर बीटीएस आदि का विश्लेषण किया गया। टीम द्वारा परम्परागत पुलिसिंग के विशेष तरीके अपनाये गये । मुखबीर खास मामुर किये गये । एफएसएल टीम ,डोग स्क्वाड , एमओबी टीम का सहयोग लिया गया।
तरीका वारदात घटना के अभियुक्त गोपी खटीक का मकान परिवादी पांचूराम के मकान के सामने है, गोपी खटीक ने
परिवादी पांचूराम व उसकी पत्नि सुरता देवी से पचास हजार रूपये उधार पूर्व में लिए हुए थे एवं चूंकि पड़ौसी होने के नाते पांचूराम जब भी कभी पैसे का लेन देने करने या बैंक आदि से पैसे निकलवाने के लिए जाता था तो प्रायः अभियुक्त गोपी खटीक को साथ लेकर जाता था। इस कारण से अभियुक्त गोपीराम को पता था कि पांचूराम के पास घर में कितने रूपये है कितना सोने चांदी के जेवरात है। अतः गोपी खटीक के मन में लालच आ गया एंव उसने वारदात करवाने के लिए बदमाशो से सम्पर्क करना प्रारम्भ कर दिया। अभियुक्त गोपी खटीक ने अपने परिचित बाबूलाल जाट निवासी मालेझ से सम्पर्क कर अपनी योजना में सम्मिलित किया व घटना कारित करवाने के लिए अभियुक्त ओमप्रकाश जाट से सम्पर्क कर परिवादी पांचूराम खटीक के मकान की रैकी करवाई तथा समस्त जानकारी दी। इस पर अभियुक्त ओमप्रकाश जाट ने अपने साथियो के साथ पूर्वनियोजित योजना के अनुसार दिनांक 25/26-11-2021 की रात्री को छत के रास्ते घर में प्रवेश कर परिवादी पांचूराम की पत्नि सुरता देवी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर डकैती के जघन्य अपराध को अन्जाम दिया ।
गिरफ्तार किये गये मुल्जिमानः-
1. ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराम जाति जाट उम 22 साल निवासी जाखों की ढाणी तन ढाणी बोराज पुलिस
थाना जोबनेर जिला जयपुर
2. मदनलाल पुत्र सुखाराम जाति जाट उम 50 साल निवासी डेहर की ढाणी तन बनाथाला पुलिस थाना
दातारामगढ जिला सीकर
3. ज्ञानचन्द उर्फ बच्चा पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट उम 22 साल निवासी बाज्यावास पुलिस थाना
दातारामगढ जिला सीकर
4. मुकेश कुमार पुत्र मालीराम जाति ब्राहामण उम 40 साल निवासी तन बनाथाला पुलिस थाना
दातारामगढ जिला सीकर
5. गोपीराम पुत्र मोतीराम जाति खटीक उम 40 साल निवासी खटीक मोहल्ला आजाद चौक नरैना पुलिस
थाना नरैना जिला जयपुर
6. बाबूलाल पुत्र हनुमान जाति जाट उम 21 साल निवासी मालेडा पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त वाहन i20 कार RJ16CA 4574 को बरामद किया गया। अभियुक्तों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर गहनता से अनुसंधान कर कीमती जेवरात व नगदी की बरामदगी की जावेगी।
अपराधिक विवरण
1. ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराम जाति जाट उम 22 साल निवासी जाखडों की ढाणी तन ढाणी बोराज पुलिस
थाना जोबनेर जिला जयपुर --- 1.मु.न. 124/16 धारा 341,323,34 भादसं थाना फुलेरा व 2. मु.न.
310/18 धारा 4/21 MMDR ACT थाना टोडारायसिंह जिला टॉक
2. ज्ञानचन्द उर्फ बच्चा पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट उम 22 साल निवासी बाज्यावास पुलिस थाना
दातारामगढ जिला सीकर ---- 1. 17/2019 धारा 323, 336, 34 आईपीसी व 3 एससी/एसटी एक्ट
पुलिस थाना खाटूश्यामजी जिला सीकर 2. 22/2021 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम
3. मदनलाल पुत्र सुखाराम जाति जाट उम 50 साल निवासी डेहर की ढाणी तन बनाथाला पुलिस थाना
दातारामगढ जिला सीकर - 1. 146/1998 धारा 342, 323 आईपीसी व 3 एससी/एसटी एक्ट
4. गोपीराम पुत्र मोतीराम जाति खटीक उम 40 साल निवासी खटीक मोहल्ला आजाद चौक नरैना पुलिस
थाना नरैना जिला जयपुर ---- मु.न. 90/09 धारा 147,148,149,341,323,304 आईपीसी
सराहनीय कार्य करने वाली टीम के सदस्यः
1. रमेश सिंह तंवर पु. नि. थानाधिकारी फागी
2 हितेश शर्मा उपनिरीक्षक थानाधिकारी रेनवाल
3. हनुमान सहाय उपनिरीक्षक थानाधिकारी नरैना
रघुवीर सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी फूलेराम
5. रतनदीप सउनि साईबर सैल
6. देशराज सउनि वृत कार्यालय दूदू
कमलेश हैडकानि. 617 साईबर सैल
8. छाजूराम हैडकानि. 472 थाना जोबनेर
9. जोगेन्द्र सिंह हैडकानि. 318 थाना नरैना
10. बलबीर सिंह हैडकानि. 463 थाना नरैना
11. विनोद हैडकानि. 381 थाना रेनवाल
12. राजेन्द्र भार्गव कानि. 1947 थाना रेनवाल
13. राजेन्द्र कानि. 2100 थाना रेनवाल
14. सुनिल कानि. 2011 थाना जोबनेर
15. मुकेश कानि. 1808 थाना जोबनेर
16. रामस्वरूप कानि. 1936 साईबर सैल जिला जयपुर ग्रामीण
17. कैलाश चन्द पायला कानि. 1404 थाना नरैना
18. सुरेश कानि. 04 थाना नरैना
Comments