गैंगरेप की अज्ञात वारदात को किया ट्रेस आऊट

 गैंगरेप की अज्ञात वारदात को किया ट्रेस आऊट

तीन आरोपी गिरफ्तार पीङिता ना मुल्जिमों को

 जानती थी और ना ही उनका चेहरा देख पाई थी

बीकानेर 18 नवम्बर। वृत्ताधिकारी सदर एवं बीछवाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सामूहिक दुष्कर्म के अज्ञात मामले को ट्रेस ऑउट कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले के खुलासे में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड की टीम का भी अहम योगदान रहा। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

     बीकानेर एसपी योगेश यादव ने बताया कि परिवादिया ने 10 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि 9 व 10 अक्टूबर की रात वह अपने घर पर सो रही थी। मध्यरात्रि को 4 अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर उनके घर में घुसे और चाकू का भय दिखाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सीओ सदर पवन कुमार द्वारा शुरू किया गया ।

     गैंगरेप की संगीन एवं अज्ञात वारदात को देखते हुए एसपी योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया आईपीएस के सुपरविजन एवं सीओ सदरक पवन कुमार व थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में अज्ञात वारदात को ट्रेस आऊट करने के लिये टीम का गठन किया गया।

     वारदात पूर्णतया अज्ञात थी। ना तो पीङिता मुल्जिमों को जानती थी और ना ही पीङिता ने मुल्जिमों का चेहरा देखा था। अज्ञात गैंग रेप की वारदात का सुराग लगाने के लिये एफएसएल टीम तथा डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करवाकर सुराग जुटाये। गठित टीम द्वारा गत डेढ माह में पूरे इलाके का सर्वे कर ऐसी वारदात कर सकने वाले संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई तथा डेढ माह तक लगातार संदिग्धों पर नजर रखी गई। 

       वृत्ताधिकारी सदर तथा बीछवाल पुलिस ने लगातार प्रयास कर गुरुवार को अज्ञात संगीन वारदात ट्रेसआऊट कर गैंगरेप करने वाले तीन मुल्जिमों श्रीराम कुम्हार पुत्र बगता राम (20) निवासी सुन्दर विहार कॉलोनी, आसिक मोहम्मद पुत्र मोहिनूदीन कुरैशी (20) निवासी कच्ची बस्ती बजरंग धोरा तथा पूनम बिश्नोई पुत्र बृज लाल बिश्नोई (19) निवासी महेश नगर बीकानेर को गिरफ्तार किया। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा