अवैध सम्बन्ध के शक में दिया वारदात को अंजाम
पत्नी व धर्म भाई जघन्य हत्या के मामले में गिरफ्तार
अवैध सम्बन्ध के शक में दिया वारदात को अंजाम
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने हत्या कर बोरी में बंद कर डाले गये शव के मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व उसके धर्म भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हत्या करके बोरी में बंद कर डाले गये शव के मामले में बड़ाखुलासा
पत्नी व धर्मभाई ने जघन्य हत्याकाण्ड को अंजाम दिया
घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस को महिला एवं पुरूष द्वारा स्कूटी पर लाकर शव डालने के फुटेज
*2 दिन तक बडे सूटकेस में बंद करके घर में शव रखा था
* दिपावली को दिन दहाडे 11.00 बजे ही शव को सूटकेस से निकालकर शव को दुकान में जलाने के बाद बोरे में बंद कर स्कूटी पर ले जाकर गोविन्द नगर-11 में डाला गया था।
*करधनी थाना पुलिस टीम ने रात के 2.00 बजे तक घटनास्थल से निवारू रोड,झोटवाडा रोड, कालवाड रोड पर सैकडो कैमरे खंगालकर स्कूटी के नंबर ट्रेस किये।
*बुधवार को महिला मंजू राठौड को घर सत्यनगर झोटवाडा जयपुर एवं पंकज शर्मा को 100 फिट रोड होटल मनोहर के सामने से हिरासत में लिया।
श्रीमती ऋचा तोमर पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि दिनांक 9.11.21 को समय 5.58 जरिये पीसीआर थाना करधनी जयपुर पश्चिम पर सूचना प्राप्त हुई कि टीबावाली ढाणी गोविन्दनगर-11 गांव निवारू में एक बोरे में युवक की सडी गली लाश है जिससे काफी दुर्गंध उठ रही है। इत्तला पर प्रमोद कुमार स्वामी सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा जयपुर, बी.एल. मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना करधनी जयपुर पश्चिम द्वारा मय टीम के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा गया।
घटनास्थल पर फोरेन्सिक टीम को बुलाया गया। लाश के निरीक्षण से लाश अज्ञात युवक की करीब –10 दिन पुरानी प्रतीत हो रही थी एवं लाश जली हुई अवस्था में थी जिसको पहचान किया जाना संभव नहीं था। काफी पुरानी होने की वजह से लाश में जीवाणु पैदा हो रखी थे और भयकंर दुर्गंध दे रही थी। मौके पर मामला प्रथम दृष्ट्या हत्या कर शव जलाकर
घटनास्थल पर फेंका जाना सामने आया। पुलिस टीम के लिये चुनोती एवं गठित टीम :- चूंकी लाश काफी पुरानी एवं सडी हुई
अवस्था में थी, एवं लाश जली हुई अवस्था में थी जिससे लाश को देखकर पहचानना नामुमकिन लग रहा था और बिना पहचान हुये हत्यारों तक पहुंचना पुलिस टीम के लिये काफी कठिन चुनोती थी। मामले की गम्भीरता को समझते हुये राम सिंह शेखावत अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं प्रमोद कुमार स्वामी सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा
जयपुर के निकटतम सुपरवीजन में बी.एल. मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना करधनी जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में फूलचन्द सउनि, हैड कानि0 अमित सिंह, बिरजू सिंह,
ओमप्रकाश कानिस्टेबलगण बाबूलाल, राम सिंह, मनोज कुमार की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों को घटनास्थल के आसपास के आमरास्तो पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने एवं मुखबीर तंत्र के माध्यम से घटना के सम्बन्ध में आसूचना प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
गठित टीम के कार्य एवं प्राप्त महत्वपूर्ण आउटपुट :- गठित टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 9.11.21 की सम्पूर्ण रात्रि को निवारू रोड, वैध जी का चौराहा, नांगल पुलिया,झोटवाडा, खातीपुरा क्षेत्र के सैंकडों सीसीटीवी कैमरो का गठित टीम द्वारा विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से जानकारी में आया कि दिनांक 4.11.21 दिपावली के दिन दोपहर में करीब 12.30 पीएम के आसपास एक महिला राजपूती पोशाक में स्कूटी चला रही है एवं उसके पीछे एक युवक बैठा है एवं बीच में बोरा रखा हुआ है। गठित पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा महिला को प्रथम दृष्ट्या प्राईम सस्पेक्ट मानते हुये स्कूटी सवार महिला का सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्ड्स के अनुसार अनुसरण किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्य फूलचन्द सउनि व अमित सिंह हैड कानि0 को महत्वपूर्ण आसूचना प्राप्त हुई कि शक्ति सिंह शेखावत नाम का युवक सत्यनगर झोटवाडा का रहने वाला 7-8 दिन से घर से गायब है एवं उनकी पत्नी द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही जैसी स्कूटी उपयोग में ली जाती है। इस पर गठित टीम के कुछ सदस्यों को सत्यनगर झोटवाडा भिजवाया जाकर संदिग्ध महिला के बारे में गोपनीय जानकारी चाही गई, जिसमें महिला की हत्याकाण्ड में भूमिका संदिग्ध पाई गई। इस पर बी.एल. मीणा थानाधिकारी करधनी के नेतृत्व में संदिग्ध
महिला " मंजू राठौड पत्नी शक्ति सिंह शेखावत जाति राजपूत निवासी प्लाट न बी 9 सत्य नगर खातीपुरा पुलिया के पास थाना झोटवाडा जयपुर और उसके पुरूष साथी पंकज
कुमार शर्मा पुत्र औंकार नाथ जाति ब्राहम्ण उम्र 36 साल निवासी वीर मौहल्ला, गगलाना की पोल के न्यू चांदपोल रोड थाना खांडा फालसा जिला जोधपुर को डिटेन किया जाकर
पूछताछ की गई। जिन्होने शक्ति सिंह शेखावत की 2 नवंबर को हत्या करके लाश जलाकर लाश को बोरे में डालकर टीबावाली ढाणी गोविन्दनगर-11 में सुनसान जगह पर डालना स्वीकार किया।
प्रतिदिन पति द्वारा चरित्र पर संदेह को लेकर की जा रही मारपीट से परेशान होकर साथी युवक के साथ मिलकर हत्याकाण्ड को अंजाम दिया।
हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार मंजू राठोड ने पूछताछ के दौरान बताया कि शक्ति सिंह शेखावत के साथ शादी हुये 20 साल हो चुके है जिनके 17 साल की बच्ची वं 12 साल का लडका है। वर्ष 2017 में मंजू राठोड अपने किसी पुरूष साथी के साथ माउंट आबू घूमने भी गयी थी। पति शक्ति सिंह शेखावत महिला मंजू राठोड से प्रतिदिन चरित्र पर संदेह करते हुये शराब पीकर मारपीट करता था, गाली गलोच करता था और जान से मारने की धमकिया देता है। प्रतिदिन हो रही मारपीट और चरित्र पर लग रहे संदेह से परेशान होकर मंजू राठोड ने 2.नवम्बर की रात्रि को अपने पुरूष साथी पंकज कुमार शर्मा को अपने निवास बी 9 सत्य नगर झोटवाडा पर देर रात को बुलाया और शराब के नशे में धुत्त अपने पति के महिला मंजू ने हाथ पैर दबोच लिये और पंकज कुमार शर्मा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
गत 1 महिने से चल रही थी हत्याकांड को अंजाम देने की योजना सामने आया कि मंजू राठोड से उसका पति किसी युवक से अवैध संबन्ध होने का आरोप लगाते हुये प्रतिदिन मारपीट किया करता था । इस कारण महिला मंजू राठौड करीब 1 माह से अपने पति शक्ति सिंह को जान से मारने की फिराक में थी।
पूछताछ में 2 नवंबर की रात्रि को हत्या के बाद 2 दिन तक बिना किसी को बताये अपने मकान में पति की लाश रखीं । पूछताछ में सामने आया कि प्रतिदिन हो रही मारपीट और चरित्र पर संदेह से परेशान होकर मंजू राठोड ने 2 नवंबर की रात्रि को अपने पुरुष साथी पंकज कुमार शर्मा को अपने निवास बी 9 सत्य नगर झोटवाडा पर देर रात को बुलाया और शराब के नशे में धुत्त अपने पति के महिला मंजू हाथ पैर दबोच लिये और पंकज कुमार शर्मा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने लाश को घर में 4 नवम्बर तक कमरें में बंद रखा और किसी को कानोकान खबर नहीं होने की दी।
4 नवंबर को लाश को सूटकेस में डालकर प्लाट न बी 9 सत्य नगर झोटवाडा से हटाकर होटल मनोहर पैलेस के सामने 100 फिट रोड लक्ष्य एन्टरप्राईजेज पर लाकर जला कर फिर बोरे में पैक कर डाली की लाश पूछताछ में सामने आया कि प्रतिदिन हो रही मारपीट और चरित्र पर संदेह से परेशान होकर मंजू राठोड ने 2 नवंबर की रात्रि को अपने पुरूष साथी पंकज कुमार शर्मा को अपने निवास बी 9 सत्य नगर झोटवाडा पर देर रात को बुलाया और शराब के नशे में धुत्त अपने पति के महिला मंजू ने हाथ पैर दबोच लिये और पंकज कुमार शर्मा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद महिला ने लाश को घर में 4 नवंबर तक कमरें में बंद रखा और किसी को कानोकान खबर नहीं होने की दी। 4 नवम्बर को हत्या में शामिल पंकज योजना के अनुसार झोटवाडा चौमूपुलिया से एक बड़ा सूटकेस खरीद कर लाया और बी 9 सत्य नगर पर 10.00 एएम के आसपास पंहुच कर लाश को सूटकेस में पैक कर अपने कार्यस्थल लक्ष्य एन्टरप्राईज 100 फिट रोड ऑफिस पर आया और बाद में कुछ देर बाद मंजू राठोड लक्ष्य एन्टरप्राईजेज आयी और दोनो ने योजना के अनुसार लाश की पहचान ना हो पाये इसलिये लाश को कपूर की गोलियों का उपयोग करते हुये सूटकेस सहित जला दिया। बाद में लाश को अलग से प्लास्टिक के कट्टे में डालकर और फिर जूट के बोर में डालकर निवारू गांव के पास सुनसान जगह पर लाश डाल कर आ गये एवं जले हुये सूटकेस को अन्यत्र कही डाल दिया।
पुत्री के जन्मदिवस के दिन दिया पिता के हत्याकाण्ड को अंजाम धनतेरस के दिन मृतक शक्ति सिंह की पुत्री का जन्मदिवस था, जन्मदिवस के दिन पंकज शर्मा एवं मंजू कंवर द्वारा दिया गया था हत्याकाण्ड को अंजाम ।
हत्यारे प्रतिदिन दैनिक अखबार से ले रहे थे हत्याकाण्ड के बारे में अपडेट पूछताछ में गिरफ्तार हत्यारे श्रीमती मंजू राठोड एवं पंकज शर्मा हत्याकाण्ड के बाद प्रतिदिन दैनिक अखबार से लाश मिलने और अन्य कार्यवाही का अपडेट प्राप्त कर रहे थे। अभियुक्तगण को रात को नींद नहीं आ रही थी तथा दोनो हत्यारों को लाश देखने जाना था परंतु इस बीच में पुलिस ने हत्यारों को दबोच लिया।
पंकज शर्मा के काफी कर्जा था। कर्जदारों से परेशान होकर रह रहा था मंजू राठौड़ की शरण में पूछताछ में सामने आया है पंकज शर्मा पुत्र औंकार नाथ जाति ब्राह्मण उम्र 36 साल निवासी वीर मौहल्ला, गगलाना की पोल के न्यू चांदपोल रोड थाना खांडाफालसा जिला जोधपुर का रहने वाला है जिसको व्यापार में भारी कर्जा होने के कारण जयपुर मेंआ गया। यहां पर मंजू राठौड के सम्पर्क में आने पर मंजू के कपडो के प्रतिष्ठान लक्ष्य एन्टरप्राईजेज पर काम करने लगा और वही रहने लगा एवं 8 हजार रू प्रतिमाह के हिसाब से किराये पर ले लिया। मंजू राठोड द्वारा पंकज शर्मा को कर्जदारों को पकडाये जाने का भय दिखाकर एवं उसे धर्म का भाई बनाकर हत्याकाण्ड में साथ लेना सामने आया हैं ।
Comments