स्क्वायर इंश्योरेंस का भव्य समारोह संपन्न
स्क्वायर इंश्योरेंस का भव्य समारोह संपन्न
मिस इंडिया - 2021 जोया अफरोज ने की शिरकत
जयपुर । राजस्थान की शान में भारत की टॉप इंश्योरेंस ब्रोकिंग कंपनियों में शामिल जयपुर की स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस और पार्टनर को सम्मानित करने के लिए जेम्स ऑफ़ स्क्वायर बोर्ड 2021 और आईटी प्लेटफार्म ecrms पोर्टल की लॉन्चिंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जयपुर की फाइव स्टार होटल मैरियट में किया गया। जहां गेस्ट ऑफ ऑनर जयपुर के लोकप्रिय सांसद रामचरण बौहरा, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीएमडी जगदीश चंद्र, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2020 जोया अफरोज, मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2019 जारा गाजी, miss ग्लोबल 2021 मिसेज रेशमी चौहान उपस्थित हुए और सभी बेस्ट परफॉर्मर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
स्क्वायर इंश्योरेंस जेम्स ऑफ स्क्वायर 2021 PCRHS पोर्टल की लोडिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया मिनेज जोया अफरोज ने भी शिरकत की।
राजस्थान की शान व भारत की टॉप इंश्योरेंस कम्पनियों में शामिल जयपुर की स्कवायर इंश्योरेंस कर्स प्राइवेट लिमिटेड में अपने बेस्ट परफार्मर एम्प्लोय्स और Posp / पार्टनर्स को सम्मानित करने के लिए जेम्स ऑफ स्कवायर अवार्ड्स - 2021 और आईटी प्लेटफॉर्म eCRMS पोर्टल की लॉन्डिंग का कार्यक्रम आयोजित किया।
इसका आयोजन जयपुर के पांच सितारा होटल में किया गया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ आनर जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा राज्य सभा सांसद नीरज डॉगी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक गोविन्द पारीक, मुख्य सचेतक महेश जोशी, किशनपोल बिधायक अमीन कागजी मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 जोया अफरोज Miss India World Wide 2019 जारा गाजी Miss Globel 2021 मिसेज रेशमी चौहान उपस्थिति हुए और सभी को सम्मानित किया।
सेलिब्रिटी मिस जोया अफरोज ने कम्पनी के मोस्ट अवेटेड आई टी प्लेटफॉर्म eCRMS को लॉन्च किया।
कम्पनी के सी.एम.डी राकेश कुमार ने बताया कि पूरे भारत में कार्यरत 15000 से ज्यादा Posp पार्टनर्स के लिए पिछले साल Gems of square की शुरूआत की थी और हर साल चलने वाला ये प्रोग्राम है। उन्होंने बताया की eCRMS पार्टल की लॉन्चिंग इमार Posp / पार्टनरर्स सर्विस को और अधिक बेहतर बनाने के लिए की गई है।
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने सभी परफार्मर को शुभकामनाएं दी और कम्पनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
राज्यसभा सांसद नीरज डागी ने स्कवायर के सभी एम्प्लोय्स और पार्टनर को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया।
Comments