लिव इन मे रह रही विवाहिता की बेरहमी से हत्या
लिव इन मे रह रही विवाहिता की बेरहमी से हत्या
आरोपी सुनील कुमार गिरफ्तार
झालावाड़ 29 सितम्बर। लिव इन मे रह रही विवाहिता की हत्या करने के मामले का खुलासा कर रायपुर थाना पुलिस ने अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र अर्जुन लाल जाटव (30) निवासी सिरपोई गूजरान थाना रायपुर जिला झालावाड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि 27 सितम्बर को थाना रायपुर क्षेत्र के ग्राम सिरपोई गूजरान में एक मकान में महिला की लाश पडी होने की सूचना पर सीओ पिडावा धन्ना राम जाट, रायपुर थानाधिकारी इस्लाम अली मय टीम, फोरेंसिक यूनिट प्रभारी डाॅ. अलका चौहान व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे।
जहां गांव सिरपोई गूजरान में सुनील जाटव के मकान के अन्दर एक कमरे में एक महिला का शव पडा था। शव के पास घटनास्थल पर खून व धारदार हथियार तथा अन्य कई साक्ष्य पुलिस ने जुटाये। मृतका के बारे में ग्रामीणों को भी पूरी जानकारी नही थी। पुलिस ने शिनाख्तगी हेतु काफी प्रयास किये तो मृतका की पहचान श्रीमती रानीबाई पत्नी मनोज हरिजन (38) निवासी बाघेर थाना खानपुर के रूप में हुई।
इस पर परिजनों से सम्पर्क कायम कर मौके पर बुलाया जहां मृतका के पति ने मृतका रानीबाई के दो तीन माह पहले पीहर जाने की बोलकर चले जाने व तब से सुनील के साथ रहने तथा सुनील द्वारा उसकी हत्या कर देने की रिपोर्ट देने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाकर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दाह संस्कार कराया गया। घटना पर थाना रायपुर में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाकर गठित टीम द्वारा वारदात का खुलासा कर हत्या के अभियुक्त सुनील जाटव को सिरपोई गूजरान के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे अनुसंधान जारी है।
प्रारंभिक अनुसंधान से जानकारी में आया है कि मृतका रानीबाई दो तीन महिनों से आरोपी सुनील जाटव के साथ स्वेच्छा से बतौर पत्नी रह रही थी। इतवार के दिन सुनील अण्डे लेकर आया जिनकी आमलेट बनाने के दौरान दोनों में झगडा होने पर सुनील ने मृतका के साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस को गुमराह कर घटना को दूसरा स्वरूप देने के लिए मौके पर कीटनाशक दवा की डिब्बी खोलकर फेंक दी और वारदात के बाद भाग गया। अभियुक्त सुनील को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Comments