कर्मचारी नेता गिरिराज किशोर शर्मा आप में शामिल'
कर्मचारी नेता गिरिराज किशोर शर्मा आप में शामिल
जयपुर । राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष व कर्मचारी संघर्ष के प्रतीक गिरिराज किशोर शर्मा शनिवार को आम आदमी पार्टी में अपने साथियों के साथ शामिल हो गये।
आम आदमी पार्टी राजस्थान के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शर्मा को टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता गृहण करवाते हुए कहा कि गिरिराज किशोर शर्मा जी का जीवन और उनका नेतृत्व राजस्थान में आदर्श के रूप में देखा जाता है। उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को राजस्थान में मजबूती मिलेगी। खास कर राज्य कर्मचारियों के बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के प्रशासनिक और वित्तीय मैनेजमेंट की चर्चा आम होगी।
*गिरिराज किशोर शर्मा* ने सदस्यता गृहण करने के बाद कहा कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार के जनहित में किये जा रहे कामों को देखते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता गृहण की है। अब वे पूरी तरह से समर्पित भाव से आम आदमी पार्टी को राजस्थान में स्थापित करने के लिए प्रयास करेंगे क्योंकि यही पार्टी है जो कि कर्मचारियों के साथ - साथ सम्पूर्ण जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर सकती है।
प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने गिरिराज किशोर के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलने के बात कही।
Comments