ब्लैकमेलर दम्पत्ति को पुलिस ने किया गिरफतार

 गैंगरेप के मुकदमें में फंसाने का भय दिखा

ब्लैकमेलर दम्पत्ति को  पुलिस ने किया गिरफतार



हनुमानगढ़ 21 सितम्बर। दूसरे पति व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध रेप व मारपीट का झूँठा मुकदमा दर्ज करवा ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की डिमांड करने के आरोपी पति व पत्नी को जिले की थाना भिरानी पुलिस ने मंगलवार को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र नर्मदा प्रसाद गुप्ता (35) व उसकी पत्नी बिन्दु गुप्ता (34) थाना सक्ति जिला जांजगीर चांपा छतीसगढ के रहने वाले है। 

     हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि डाबडी निवासी परिवादी रोहताश कुमार ने सोमवार को थाना भिरानी में एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी अनिल कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नि बिन्दु गुप्ता को शादी के बहाने बेच दिया। आरोपी ने बिन्दु गुप्ता की शादी परिवादी के भाई नरेश कुमार से करवा बाद में छतीसगढ़ के थाना सक्ती मे उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। 07 अगस्त को छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ अनिल गुप्ता उनके घर आया। तब बिन्दु ने अपने साथ किसी प्रकार की कोई घटना नहीं होना बता छतीसगढ पुलिस को अनिल कुमार गुप्ता के साथ जाना कहा। 

    छतीसगढ़ पहुचने के बाद गुप्ता दम्पत्ति ने लगातार परिवादी रोहताश व उसके भाई नरेश के पास अलग-अलग नम्बरो से फोन कर दस लाख रूपये की डिमाण्ड की। डिमांड की रकम नही मिलने पर 18 सितम्बर को उन्होंने रोहताश कुमार, उसकी पत्नी रेणुका व भाई नरेश कुमार के ऊपर गैंगरेप व मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी लगातार दस लाख रूपये की मांग मुकदमा निपटाने के लिये करते रहे। 

      मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी प्रीति जैन के आदेश पर एएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा  एवं सीओ भादरा सुनिल झाझडिया के सुपरविजन एवं थानाधिकारी भिरानी सुखराम चोटिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले के सत्यापन के लिये भादरा स्थित एक होटल में दम्पत्ति को बुला सोमवार को परिवादी रोहताश कुमार व उसके दोस्त विकास चौधरी को भेजा। सात लाख रूपये में मामला निपटाने की मांग पर राजी होने पर ब्लैकमेल की घटना सही पाये जाने पर मंगलवार को परिवादी व उसके दोस्त को पुलिस ने डमी नोट का बंडल  देकर भेजा। उक्त रकम आरोपितों को देने के बाद साथ गई पुलिस टीम को ईशारा करने पर टीम ने दबिश देकर आरोपी दम्पत्ति को नोट गिनते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा