" अवनी का एक और धमाका "
" अवनी का एक और धमाका "
जयपुर।(रविंद्र चौधरी) 50 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में ब्रोंज मैडल जीतकर जयपुर शास्त्री नगर की अवनी लखेरा ने एक बार फिर से देश, समाज ,राज्य शहर, एवं अपने घर वालों का नाम रोशन किया है। परिवार जन, कॉलोनी वासी व आस पड़ोस के लोग ऊपर वाले से यही दुआ कर रहे हैं कि अवनी हैट्रिक करके ही लौटे ।
आत्मविश्वास से ओतप्रोत अवनी भी यही चाहती है कि वह एक और सटीक निशाना लगा देश का सम्मान और बढ़ाए । आज भी कॉलोनी में हर्ष का माहौल है। बैंड बाजे के साथ लोग खुशियां मना रहे हैं नाच रहे हैं। भगवान का दिया हुआ वह उपहार है अवनी, जिसने सभी का दिल जीत लिया है ।
Comments