एक्सईएन 25 हजार की रिश्वत लेकर कमरे में हुआ पैक
एक्सईएन 25 हजार की रिश्वत लेकर
कमरे में हुआ पैक, एसीबी ने दबोचा
पाली। जोधपुर डिस्कॉम में भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मकान में बिजली का कनेक्शन कराने के लिए भी लोगों से रिश्वत मांगी जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गणेश चतुर्थी के दिन पाली जिले के जैतारण में तैनात जोधपुर डिस्कॉम एक एक्सईएन महेन्द्र कुमार मीणा को पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसने यह राशि एक मकान में बिजली का कनेक्शन करने के नाम पर ली थी। एसीबी जोधपुर की टीम को देख मीणा ने स्वयं को अपने मकान में बंद कर लिया। काफी जोर आजमाइश के बाद उसने दरवाजा खोला।
एसीबी के डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि जैतारण निवासी हेमंत कुमार ने एसीबी के जोधपुर ग्रामीण कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने मकान के लिए बिजली कनेक्शन लेने को नवम्बर 2020 व बाद में जून 2021 में फाइल लगा रसीद भी कटवा ली। मेरे मकान तक कुछ पोल लगाने है। ऐसे में डिमांड नोट का कहने पर एक्सईएन मीणा पंद्रह हजार रुपए की मांग कर रहा है।
Comments