झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़
ने जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिनेश जाटोलिया के नेतृत्व में पुलिस थानाधिकारी झोटवाड़ा (पश्चिम) विक्रम सिंह राठौड़ के 48 वें जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया। थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान आई आक्सीजन की कमी तथा मानव जीवन में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है।
जाटोलिया द्वारा मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने व पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़-पौधे लगाने व उनकी देखरेख करने की रुचि काबिले तारीफ है। पौधारोपण एक शानदार एवं जबरदस्त तरीका है। समाजसेवी मनीष डाबी एवं पूरी टीम ने केक काटकर विक्रम सिंह राठौड़ का जन्मदिन मनाया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया है कि पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही शांतिपूर्ण वातावरण एवं अच्छा माहौल बनाया जा सकता है, इसलिए पुलिस आपके सहयोग की अपेक्षा करती है।
इस मौके पर पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड नं 35 निशा शेखावत, समाजसेवी मनीष डाबी, नायक महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय नायक, शमा शेख, अंसार अली, मल्लाराम प्रजापत, अजय पाल सिंह शेखावत, विजय जाटोलिया एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।
Comments