मासूम बच्चे के कुकर्मी को, पुलिस ने 2 घण्टे में दबोचा
मासूम बच्चे के कुकर्मी को, पुलिस ने 2 घण्टे में दबोचा
भिवाडी 21 अगस्त। नयागांव भिवाडी क्षेत्र मे 5 साल के बच्चे को 10 रूपये का लालच देकर खण्डहर मे ले जाकर कुकर्म कर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना में सूचना प्राप्त होने के मात्र 2 घण्टे मे 150 पुलिसकर्मियों की 5 टीमों ने यूपी के आगरा निवासी आरोपी भूपेंद्र जाट पुत्र मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोबाईल स्विच ऑफ कर आगरा भागने की फिराक मे था।
भिवाडी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्त के दौरान भिवाडी थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी को सूचना मिलने पर वे तुरन्त पीड़ित बच्चे के घर पहुंचे। 5 साल के बच्चे के माता-पिता ने बताया कि सुबह दोनों पति- पत्नी मजदूरी पर गये थे। उनका 5 वर्षीय बेटा व उसकी छोटी बहन दादा के पास थे। दोपहर में बच्चा छत पर खेल रहा था तो कोई 10 रुपये का लालच देकर बच्चे को खंडहर में ले गया और उसके साथ कुकर्म कर डरा-धमका कर भाग गया। रोता हुआ बच्चा घर आया ओर अपनी चाची को सारी बात बता दी। बच्चे के गुप्तांग से खून आ रहा था। शाम को वो मजदूरी कर वापस आये तो बेटे व उसकी चाची ने पूरी बात बताई।
एसपी जोशी ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देख एएसपी अरुण मच्या व सीओ हरिराम कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी भिवाडी जितेंद्र सिंह सोलंकी तथा थानाधिकारी महिला थाना रमाशंकर के नेतृत्व मे 5 टीमों का गठन कर आरोपी की पहचान कर नयागांव की करीब 50 काॅलोनियों मे पुलिस लाईन तथा आसपास के सभी थानों से करीब 150 बावर्दी तथा सादावस्त्र पुलिसकर्मियों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
आरोपी मोबाईल बंद कर कहीं छिप गया था। तलाश के दौरान कांस्टेबल संदीप तथा उदयवीर को एक सब्जी बेचने वाले ने फोटो देख कर दुर्गा काॅलोनी नयागांव के पीछे एक कमरे मे देखना बताया। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भूपेन्द्र जाट भागने के लिए अपना सामान पैक करता हुआ मिला। पुलिस को देख कर आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस जाप्ता ने मौके पर ही दबोच लिया।
Comments