हत्या के आरोंपी से विवाह कराया

हत्या के आरोंपी से विवाह कराया  

अब भुगत रहा आजीवन कारावास की सजा 

ससुरालियों ने  महिला को दिया जहर        


मुरादाबाद। जनपद के थाना मझोला के अंतर्गत एक गरीब परिवार की महिला उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  गीता नामक महिला के पति पर मर्डर का केस चल रहा है जोकि ग्राम कुआं खेड़ा थाना डिडौली  जनपद अमरोहा की रहने वाली है।  करीब  10 वर्ष पूर्व   2011 में गीता का विवाह मुरादाबाद के रहने वाले जगदीश पुत्र मोहनलाल निवासी लाइनपार एकता कॉलोनी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया था। गीता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने जगदीश के साथ विवाह करा कर उससे बहुत बड़ा धोखा किया है। पीड़ित गीता का कहना है कि उससे व उसके परिवार वालों से उसके ससुरालियों ने जगदीश का अपराधिक इतिहास छुपाया था जबकि जगदीश एक क्रिमिनल था। विवाह के एक महीने बाद ही उसका पति जगदीश जेल चला गया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई। पीड़ित गीता के पति जगदीश पर मर्डर का इल्जाम लगा हुआ था जो कि सत्य पाया गया और जगदीश को पुलिस ने जेल भेज दिया था। गीता ने बताया कि सारी सच्चाई जानते हुए भी जगदीश के परिवार वालों ने इतना बड़ा धोखा गीता के साथ किया। कुछ समय बाद जगदीश के परिवार वालों को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने गीता का भविष्य खराब कर दिया और इसी का पश्चाताप करने के लिए जगदीश के परिवार वालों ने कुछ संभ्रांत लोगो संग मिलकर यह फैसला लिया कि जगदीश के छोटे भाई कमल सिंह से वह गीता का विवाह करा देंगे। साथ ही साथ उन्होंने यह शर्त रखी कि जब तक उनका बेटा कमल सिंह बालिग नहीं हो जाता तब तक वह शादी नहीं करेंगे कमल सिंह भी इस शादी व परिवार वालों के इस फैसले से खुश था समय यूं ही गुजरता गया लेकिन कमल सिंह के घरवालों ने गीता को आश्वासन के अलावा कुछ ओर न दिया। जब गीता व उसके परिवार वालों ने कमल सिंह के परिवार से बात की तो उन्होंने कहा कि हम दोनों का विवाह जरूर कराएंगे और गीता एवं उसके परिवार की संतुष्टि के लिए ई स्टैंप भी करा दिया। जिसका नंबर  in-up4555 3970091616T लेकिन ई स्टैंप के दो महीने गुजरने के बाद भी गीता व उसके परिवार वालों को किसी प्रकार का कोई संतुष्टि भरा उत्तर ना मिला लेकिन गीता व उसके परिवार वालों का कहना है कि यदि उन्हें कमल सिंह के साथ शादी नहीं करानी थी तो शादी का झांसा क्यों दिया और गीता के भविष्य के 10 वर्ष यूं ही खराब क्यों कर दिए। गीता के परिवार वालों का कहना है कि गीता की ससुरालियों द्वारा शादी का आश्वासन ना दिया होता तो गीता की शादी 10 वर्ष पहले ही कहीं और कर दी होती ओर आज गीता का एक हंसता खेलता परिवार भी होता गीता व उसके परिवार वाले पिछले 10 सालों से यही प्रतीक्षा कर रहे थे कि कमल सिंह के साथ गीता की शादी हो जाएगी। लेकिन अब गीता के ससुराली मुकर रहे हैं और गीता पर गलत गलत आरोप भी लगा रहे हैं अब गीता के लिए पीछे मोड़ना भी मुश्किल है और आगे चलना भी मुश्किल है उत्तर प्रदेश सरकार ध्यान दें किस प्रकार एक बेटी के साथ झूठे आश्वासन व खोखली सभ्यताओं के नाम पर उसके जीवन के 10 वर्ष उसके ससुराल वालों ने यूं ही बर्बाद कर दिए इस सब को देख कर तो यह प्रतीत होता है कि गीता जैसी महिला व उसके जीवन के 10 वर्ष की कोई भी अहमियत नहीं है। महिला आयोग भी ध्यान दें कि किस प्रकार ससुरालियों ने एक बेटी का यू उत्तरण किया है ससुरालियों ने पीड़ित गीता को जान से मारने की कोशिश और शनिवार को पीड़ित गीता को जहर  दे दिया गया अब गीता ने परेशान होकर थाना मझोला में न्याय की गुहार लगाई है तो देखना यह है की इस बेटी को आखिर कब तक इंसाफ मिल पाएगा यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा। पीड़ित गीता द्वारा उच्च अधिकारियों से इसकी लिखित में शिकायत पत्र भी  देकर की गई जिसमें पीड़ित का कहना है कि मुझे अभी तक भी इंसाफ नहीं मिल पाया। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा