हिमाचल के जरूरतमंद बच्चों के लिए स्मार्ट फोन जुटाएंगी यामी गौतम

हिमाचल के जरूरतमंद बच्चों के लिए स्मार्ट फोन जुटाएंगी यामी गौतम


शिमला। यामी गौतम देश-विदेश में जरूरतमंद बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में मदद के लिए मोबाइल दान करने की अपील करेंगी. इसके लिए यामी गौतम ने एक वीडियो भी जारी किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो मैसेज के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को स्मार्ट फोन देने की अपील करेंगी. योजना को सफल बनाने के लिए एनजीओ और कंपनियों और बैंकों ने शिक्षा विभाग की मदद की है. इस मौके पर सीएम ने गैर सरकारी संस्थाओं, औद्योगिक घरानों के अलावा लोगों से फोन दान करने की अपील की है, ताकि उनका दान किया हुआ फोन किसी बच्चों की पढ़ाई में सहभागी बन सके. यामी गौतम हिमाचल के बिलासपुर जिले की रहने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने मंडी के करसोग में सादगी से शादी की थी। शिमला। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अब हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन जुटाएगी। हिमाचल की रहने वाली यामी गौतम सरकार के ‘डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा, फोन हमारा’ अभियान के साथ जुड़ गई हैं। जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, उन छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन जुटाने के लिए यह अभियान चलाया गया है. मोबाइल फोन जुटाने के लिए इस तरह का अभियान शुरू करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है। 

राजधानी शिमला में राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अभियान को लॉन्च किया. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़े. एक वेबसाइट के जरिए कोई भी बच्चों को स्मार्टफोन डोनेट कर सकता है. इस अभियान के आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले ही लोगों ने 1150 फोन दान के तौर पर मिल चुके हैं. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया कि वो 100 मोबाइल फोन अपनी ओर से दान करेंगे। 

क्या बोलीं यामी गौतम?
कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ी यामी गौतम ने कहा कि शिक्षा अनमोल है और इसका कोई मोल नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़ना खुशी की बात है, फिलहाल मेरी ओर से छोटा सा योगदान है, आगे जो भी बन पड़ेगा वो मैं करूंगी. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई का खासा नुकसान हुआ, बहुत से बच्चे कई कारणों से पढ़ाई नहीं कर पाए. अब वक्त है कि उन्हें स्पोर्ट किया जाए, ताकि कोई भी बच्चा पीछे न रह जाए. उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी होने के नाते मेरा यह फर्ज है कि मैं इस अभियान को आगे लेकर जाऊं। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने यामी गौतम का आभार जताया और साथ ही उम्मीद जताई कि सरकार के प्रयासों से जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिलेगा। 

मोबाइल दान करने की अपील

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा